कल की गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट में रौनक देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा ऊपर कारोबार करता हुआ देखा गया है, जबकि निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें– MCX को नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट करने का मिला परमिशन, निवेशक हो जाएं जबरदस्त एक्शन को तैयार
Share Market Update: आज शेयर मार्केट (Share Market) की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई. ऑटो और फाइनेंस शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग आधा फीसदी से अधिक की मजबूती देखी गई है.
बता दें, इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से उपजे संकट की वजह से सोमवार को मार्केट में तेज गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे निवेशकों के लगभग चार लाख करोड़ रुपये डूब गए थे. निवेशकों की नजरें मिडिल-ईस्ट के घटनाक्रम और कच्चे तेल की कीमतों पर लगी रहेंगी.
वहीं, कुछ कंपनियों ने महंगाई को लेकर पोल करवाया है, जिसमें यह निकलकर सामने आया है कि महंगाई के आंकड़ों में कमी आएगी. सब्जियों के दाम घटने से ऐसा हो सकता है. जिसका सकारात्मक असर शेयर मार्केट पर देखा जा रहा है.
वहीं, NSSO द्वारा सोमवार को जारी श्रम बल सर्वेक्षण सालाना रिपोर्ट 2022-2023 के मुताबिक, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर जुलाई 2022-जून 2023 के दौरान छह साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत पर पहुचं गई है.
ये भी पढ़ें– हरियाणा की शराब कंपनी के शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹65 करोड़, दो दिन में 40% उछला स्टॉक, जानें क्यों
फिलहाल, बीएसई सेंसेक्स 359 अंकों की तेजी के साथ 65,872 पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एनएसई 108 अंकों की तेजी के साथ 19,621 अंक पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
बीएसई पर सबसे ज्यादा तेजी प्रेस्टिज में देखी जा रही है, जो लगभग 15 फीसदी की तेजी के साथ 769.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. साथ ही जीएमडीसी लि. के शेयरों में 11.79 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. यह 357.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. केआईओसीएल में 7.78 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. यह 325.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
एनएसई पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर
एनएसई पर सबसे अधिक तेजी कोल इंडिया में देखी जा रही है. यह 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 287.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 817 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: बाजार में आईपीओ की धूम, पैसा रखें तैयार, टाटा ग्रुप, OYO समेत इन 28 कंपनियों का आ रहा है आईपीओ
गौरतलब है कि सोमवार को शेयर मार्केट में निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, कल मार्केट का ट्रेंड दिनभर निगेटिव बना रहा. निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.