All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

देश में बेरोजगारी दर दिसंबर में बढ़कर 8.3 फीसदी पर पहुंची, हरियाणा में सबसे ज्यादा: CMIE

देश में बेरोजगारी दर दिसंबर में बढ़कर 8.3 फीसदी पर पहुंच गई है. साल 2022 में यह सबसे उच्च स्तर है. वहीं, राज्यों की बात करें तो हरियाणा में सबसे ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में बेरोजगारी की दर आठ फीसदी थी, जबकि सितंबर में यह सबसे कम 6.43 फीसदी थी.

देश में बेरोजगारी की दर दिसंबर, 2022 में बढ़कर 8.3 फीसदी के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. यह 2022 में बेरोजगारी दर का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें – ICICI बैंक और PNB के ग्राहकों को नए साल में बड़ा झटका, महंगा किया कर्ज, अब ज्यादा देनी होगी EMI

आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में बेरोजगारी की दर आठ फीसदी थी, जबकि सितंबर में यह सबसे कम 6.43 फीसदी थी. वहीं, अगस्त में यह 8.28 फीसदी पर थी, जो इस साल का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

दिसंबर में शहरी बेरोजगारी दर 10 फीसदी थी. वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी थी.

राज्यों की बात करें, तो दिसंबर में सबसे ऊंची 37.4 फीसदी की बेरोजगारी दर हरियाणा में थी. उसके बाद राजस्थान (28.5 फीसदी), दिल्ली (20.8 फीसदी), बिहार (19.1 फीसदी) और झारखंड (18 फीसदी) का नंबर आता है.

टीमलीज सर्विसेज की सह-संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष रितुपर्णा चक्रवर्ती ने आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कहा कि सीएमआईई बेरोजगारी रिपोर्ट बुरी और अच्छी खबर का एक ‘दिलचस्प गुलदस्ता’ है.

उन्होंने कहा कि जन्म दर और मृत्यु दर और आर्थिक समृद्धि के प्रमुख संकेतकों को देखते हुए भारत के लिए चिंताजनक संभावनाओं में से एक तथ्य यह है कि श्रमबल में हमारी वृद्धि धीमी हो सकती है. कुछ ऐसा ही चीन या यूरोप और अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं में हुआ है.

ये भी पढ़ें – Elon Musk : दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति को सबसे ज्‍यादा नुकसान भी! सालभर में न्‍यूजीलैंड की जीडीपी के बराबर गंवाई रकम

चक्रवर्ती ने कहा कि जनसांख्यिकीय लाभ निकट भविष्य में संभवत: अपने अंतिम सिरे पर पहुंच सकता है.

उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन कितना जरूरी है, तभी हम रोजगार बाजार में समावेशन सुनिश्चित कर सकते हैं.

सीआईईएल एचआर सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि दिसंबर में नए रोजगार के कोई उल्लेखनीय अवसर नहीं बने.

उन्होंने कहा, ‘‘सितंबर-दिसंबर के दौरान त्योहारी सीजन की वजह से उपभोक्ता सामान, वाहन और वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर बने. इनके लिए नियुक्तियां अगस्त-सितंबर में की गईं. मुद्रास्फीतिक दबाव की वजह से निर्माण, इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर नहीं बढ़ पाए हैं.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top