All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जेरोधा नहीं अब ग्रो है देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म, जानिए कितने हो गए कंपनी के यूजर

नई दिल्ली : बेंगलुरु बेस्ड जेरोधा (Zerodha) अब भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म नहीं रही है। इसकी जगह ग्रो (Groww) देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म बन गई है।

ये भी पढ़ें– Canara Bank ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR बढ़ाया, जानें- लोन की EMI पर क्या होगा असर?

एनएसई के सक्रिय ग्राहक आधार के ताजा आंकड़ों के अनुसार ग्रो पर यूजर्स की संख्या सितंबर में 66.3 लाख हो गई। जबकि जेरोधा के यूजर्स की संख्या 64.2 लाख थी। इससे पहले अगस्त में जेरोधा के 63 लाख के मुकाबले ग्रो के प्लेटफॉर्म पर 62 लाख सक्रिय यूजर्स थे।

पेटीएम मनी, अपस्टॉक, ब्लिंकएक्स, धन और एचडीएफसी स्काई जैसे नई ब्रोकिंग फर्म्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद भारत में डिस्काउंट ब्रोकिंग स्पेस काफी हद तक कुछ मजबूत प्लेयर्स के हाथों में केंद्रित है।

6,875 करोड़ रहा था जेरोधा का रेवन्यू

जरोधा अब तक मार्केट लीडर था। कपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 6,875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। वहीं, 2900 करोड़ रुपये का PAT कमाया था।

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price: बड़ी मुश्किल से थमे सोने के दाम, चांदी के भाव गिरी धड़ाम; जानें कितनी हुई कीमतें

भारत में डिस्काउंट ब्रोकिंग सेगमेंट की अग्रणी कंपनी रेवेन्यू और लाभप्रदता के आंकड़ों के मामले में सबसे बड़ी ब्रोकरेज बनी हुई है। जेरोधा का कहना है कि वह देश में एकमात्र ब्रोकर है जो खाता खोलने का 200 रुपये शुल्क लेता है।

म्यूचुअल फंड बिजनस में ली एंट्री

ग्रो और जेरोधा दोनों ने इस साल म्यूचुअल फंड बिजनस में प्रवेश किया है। जेरोधा ने एएमसी व्यवसाय शुरू करने के लिए फिनटेक स्मॉलकेस के साथ साझेदारी की है। जबकि प्रतिद्वंद्वी ग्रो ने इस साल की शुरुआत में इंडियाबुल्स एसेट मैनेजमेंट का अधिग्रहण किया था।

इन लोगों ने शुरू की थी कंपनी

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: आज महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें MP में क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

ग्रो को साल 2016 में चार एक्स-फ्लिपकार्ट कर्मचारियों – ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल ने शुरू किया था। आखिरी बार ग्रो की वैल्यूएशन 3 अरब डॉलर थी। यह Sequoia Capital और Tiger Global जैसी कंपनियों द्वारा समर्थित है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top