All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Canara Bank ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR बढ़ाया, जानें- लोन की EMI पर क्या होगा असर?

Canara Bank MCLR Hike: त्योहारी सीजन में केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने लोन की ब्याज दरें और बढ़ा दिया है. कैनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया. MCLR रेट्स बढ़ाने से आपको लोन की EMI पर इसका सीधा असर हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: आज महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें MP में क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

केनरा बैंक (Canara Bank) की ओर से MCLR में 0.05 % की बढ़ोतरी की गई है और इसकी नई दरें लागू हो गई हैं. बैंक ने सभी अवधियों के लिए MCLR कितना बढ़ाया है जिसका आपकी ईएमआई पर सीधा असर होगा?

बैंक ने ज्यादातर टेन्योर के लिए MCLR में बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट MCLR 7.95% और 1 महीने की MCLR दर 8.05% हो गई है.

बैंक ने तीन महीने की MCLR 8.15% की है. छह महीने की MCLR 8.50% और एक साल की MCLR अब बढ़कर 8.70% पर पहुंच गई है.

बता दें, MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन (Loan) नहीं दे सकता है. इसके पूर्व कई अन्य बैंकों ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का एलान किया था.

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price: बड़ी मुश्किल से थमे सोने के दाम, चांदी के भाव गिरी धड़ाम; जानें कितनी हुई कीमतें

जिससे उनके लोन की ईएमआई (EMI) में बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक शामिल हैं. रिजर्व बैंक के रेपो रेट को स्थिर रखने के एलान के बाद यह माना जा रहा था कि बैंकों की दरें भी स्थिर रह सकती हैं. लेकिन, एक-एक करके बैंक अपने एमसीएलआर को बढ़ाना शुरू कर दिए हैं. जिसके बाद इस बात की संभावना बढ़ती जा रही हैं कि नियर टर्म में ब्याज दरों से राहत की उम्मीद कम है.

गौरतलब है कि बीते पांच अक्टूबर को रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया था. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है. इसको काबू करने के लिए जो भी उचित कदम होगा. उसको उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– दूसरी तिमाही में HCL Tech का प्रॉफिट में हुई करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, परिचालन से 8 प्रतिशत बढ़ा राजस्व

रिजर्व बैंक महंगाई को 4% के आसपास रखने के बारे में सोच रहा है. लेकिन जुलाई अगस्त में सब्जियों के दामो में बेतहासा बढ़ोतरी ने केंद्रीय बैंक की आशाओं पर पानी फेर दिया था. जिसके बाद यह फैसला लेना पड़ा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top