All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Railway News: रेलवे कर्मचारियों को जल्‍द मिलेगा दिवाली गिफ्ट, बस होने ही वाला है ये बड़ा ऐलान

Diwali Bonus- रेलवे कर्मचारियों को भी दिवाली बोनस मिलता है. सरकार इस बार के लिए कभी भी बोनस का ऐलान कर सकती है.

ये भी पढ़ेंदिवाली पर जाना है घर, चाहिए कंफर्म ट्रेन टिकट, फूंक दें ये ‘मंत्र’! फिर देखें कैसे झट से बनता है काम

नई दिल्‍ली. दिवाली अब आने ही वाली है. अब कर्मचारियों को दिवाली बोनस का इंतजार है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कर्मचारियों को यह दिवाली गिफ्ट जल्‍द ही मिल सकता है. उम्‍मीद की जा रही की सरकार दिवाली बोनस (Diwali Bonus) का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में कर देगी. पिछले साल सरकार ने 1832 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस बांटा था. 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के हिसाब से 17951 रुपये का दिवाली बोनस दिया था. नॉन-गजटेड एम्‍पलाईज को बोनस मिलता है.

रेलवे एम्पलाई फेडरेशन (Railway Employees Federation) ने अब रेलवे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बोनस का भुगतान 7वें वेतन आयोग की आधार पर किया जाए. फेडरेशन ने कहा है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें काफी पहले लागू की जा चुकी हैं. लेकिन कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिक्ड बोनस का भुगतान छठे वेतन आयोग में निर्धारित न्यूनतम वेतन के आधार पर किया जा रहा है. उनका मांग है कि बोनस भुगतान भी नई सिफारिशों के आधार पर हो.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: नोएडा-गुरुग्राम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर और राज्य में क्या है भाव?

हर साल मिलता है बोनस
Officenewz हिन्‍दी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार बोनस का ऐलान कुछ ही दिनों में कर देगी. रेलवे हर साल कर्मचारियों को दिवाली बोनस देता है. दिवाली बोनस मिलने से कर्मचारी त्योहार अच्छे से मना लेते हैं. यही कारण है कि रेलवे कर्मचारियों को अब बोनस का बेसब्री से इंतजार है.

7वें वेतन आयोग के आधार पर मिले बोनस तो हो बड़ा फायदा
रेलवे सभी नॉन गजेटेड अधिकारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस देता है. इसकी गणना ग्रुप डी के कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के आधार पर की जाती है. छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7000 है. इसके आधार पर 78 दिन का बोनस करीब 18 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों को UPI पेमेंट में आ सकती है दिक्कत, बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

7वें वेतन आयोग ने न्यूनतम वेतन 18000 कर दिया है. इस आधार पर बोनस 46 हजार रुपये से ज्यादा बनता है. बोनस का सीधा संबंध रेलवे के प्रदर्शन से है. ऐसे में बोनस का फैसला रेलवे की कमाई और खर्चों के आधार पर ही लिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top