All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिवाली पर जाना है घर, चाहिए कंफर्म ट्रेन टिकट, फूंक दें ये ‘मंत्र’! फिर देखें कैसे झट से बनता है काम

Railway knowledge- अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने विकल्‍प (VIKALP) का नाम दिया है. इस स्‍कीम का इस्‍तेमाल कर एक साथ 7 ट्रेनों में टिकट के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंSBI ग्राहकों को UPI पेमेंट में आ सकती है दिक्कत, बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

VIKALP train scheme : दिवाली और छठ पूजा के मौके पर कंफर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर है. दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाने चलाने की घोषणा की है. लेकिन, इसके बाद भी हर यात्री को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है. यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके इसके लिए भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन (Indian Railway Reservation) के तरीकों में काफी बदलाव किया है. ज्‍यादा कन्फर्म टिकट देने के लिए रेलवे आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस (AI) की भी मदद ले रहा है. इस दिवाली और छठ पूजा पर कन्फर्म टिकट पाने का एक तरीका और भी है. वह है विकल्‍प योजना (Indian Railway VIKALP Scheme). अगर आप भी टिकट बुक करते वक्‍त विकल्‍प का इस्‍तेमाल करेंगे तो आपको कन्‍फर्म टिकट मिलने की संभावना बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएगी.

अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने विकल्‍प (VIKALP) का नाम दिया है. इस स्कीम से यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश रेलवे करता है. इस योजना को अपनाकर यात्री टिकट बुक करते समय यात्रा के लिए कई ट्रेनों का चुनाव एक साथ कर सकता है. इसका फायदा यह होता है कि जिस भी ट्रेन में सीट खाली होगी, उसी में यात्री को सीट मिल जाएगी. रेलवे यात्रा तिथि से 120 दिन पहले टिकट बुक कराने की इजाजत देता है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: नोएडा-गुरुग्राम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर और राज्य में क्या है भाव?

इसी तरह अचानक कहीं जाना पड़ जाए तो यात्री तत्‍काल सुविधा का फायदा उठाकर यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकता है.

ऐसे चुनें VIKALP
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते वक्‍त VIKALP ऑप्शन हर यात्री को सुझाया जाएगा. इस ऑप्शन में आपको जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला है, उसके अलावा उस रूट की दूसरी ट्रेनों को भी सेलेक्ट करने को कहा जाता है. रेलयात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते समय इसका चयन कर सकते हैं. यदि किसी भी वैकल्पिक रेलगाड़ी में कोई सीट या बर्थ उपलब्ध होती है तो उनके द्वारा चुनी गई किसी भी रेलगाड़ी में स्वतः ही सीट/बर्थ आवंटित हो जाएगी. इस विकल्प को आप बुकिंग की गई टिकट की हिस्ट्री में जाकर चेक कर सकते हैं.

एक साथ 7 ट्रेनें चुन सकते हैं आप
VIKALP स्कीम के तहत यात्री 7 ट्रेनों को चुन सकते हैं. यह ट्रेन बोर्डिंग स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक 30 मिनट से लेकर 72 घंटे तक चलने वाली होनी चाहिए. आप यहां यह जान लें कि VIKALP स्कीम चुनने को मतलब यह नहीं है कि आपको सौ फीसदी कंफर्म टिकट मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें– Oil Price: त्योहारों पर तेल की भारी मांग, कीमतों में दिखा सुधार, अब ये है नए दाम

यह आपके द्वारा चुनी गई ट्रेनों में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है कि आपको कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं. लेकिन यह विकल्‍प चुनकर आप कंफर्म टिकट मिलने की संभावना को जरूर बढ़ा लेते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top