All for Joomla All for Webmasters
टेक

एक ही WhatsApp ऐप में चलाएं दो अकाउंट, बार-बार ऐप स्विच करने की झंझट खत्म

whatsapp

WhatsApp के एक्सपीरियंस को दोगुना करने के लिए कंपनी लगातार ही नए-नए फीचर्स लॉन्च क रही है।

ये भी पढ़ें– X पर ट्विट करने के देने होंगे 80 रुपये! बहाना ऐसा कि सुनकर छूट जाएगी हंसी

इसी क्रम को जारी रखते हुए अब एक और नया फीचर जारी किया गया है जिसके तहत एक साथ दो WhatsApp अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यूजर्स एक डिवाइस और एक ही ऐप में दो WhatsApp अकाउंट्स में लॉइगन कर सकते हैं।

मेटा के मुताबिक, यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा जो पर्सनल और वर्क प्रोफाइल्स के बीच स्विच करना चाहते हैं। इसके साथ यूजर्स को हर बार अकाउंट स्विच करने के लिए दो अलग-अलग फोन्स की जरूरत नहीं होगी। अब यह करना कैसे है, चलिए जानते हैं।

एक WhatsApp में दो अकाउंट कैसे इस्तेमाल करें

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और फिर ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करें।

ये भी पढ़ें– लास्ट वॉर्निंग! 24 अक्टूबर के बाद इन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जल्दी लिस्ट खोलकर देख लें

इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें और फिर अकाउंट पर टैप करें

Add Account पर टैप करें और अपना दूसरा अकाउंट सेटअप करें।

एक बार आपका दूसरा अकाउंट सेट हो जाए तो आप ऐप के ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। फिर अकाउंट पर टैप कर अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं।

यह सर्विस अभी केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई है। यूजर्स को नया अपडेट आने वाले हफ्तों में मिलेगा। इसके साथ ही मेटा ने यूजर्स को केवल आधिकारिक ऐप ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इससे पहले कंपनी ने एक मल्टी-डिवाइस सर्विस पेश की थी जो यूजर्स को एंड्रॉइड टैबलेट, ब्राउजर या कंप्यूटर पर अपने अकाउंट्स को एक्सेस करने की अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें– Vi का सबसे सस्ता Disney+ Hotstar Plan! 30 दिन तक कूट-कूटकर मिल रहे Benefits

इसका मतलब है कि अब आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक साथ दो फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top