LIC Lapsed Policy Revival: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के देशभर में करोड़ों पॉलिसीहोल्डर हैं. कई बार लोग पॉलिसी खरीदते हैं, लेकिन कुछ कारणों से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाते हैं. ऐसे में वह पॉलिसी लैप्स (LIC Policy Lapse) हो जाती है.
ये भी पढ़ें– Amazon-Flipkart से आधी कीमत पर सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट! कीमत सुनते ही हो जाएंगे हैरान
इस तरह की पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए एलआईसी ने स्पेशल कैंपेन लॉन्च (LIC Policy Revival Campaign) किया है. इसे 1 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच शुरू किया गया है. आइए जानते हैं कैसे लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू किया जा सकता है.
क्या है लैप्स पॉलिसी?
ध्यान देने वाली बात ये है कि पॉलिसी खरीदने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या हर महीने के आधार पर प्रीमियम जमा करना पड़ता है. अगर आप तय अवधि में प्रीमियम जमा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी लैप्स हो जाती है. इसके बाद आपको पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए जुर्माना देना पड़ता है. इसके बाद ही आप दोबारा इसे चालू कर सकते हैं.
एलआईसी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि एलआईसी ने स्पेशल रिवाइवल कैंपेन लॉन्च किया है. इसके जरिए ग्राहकों को 1 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू करने पर भारी डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है. एक लाख रुपये के प्रीमियम पर लेट फीस में 30 फीसदी यानी अधिकतम 3,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं एक लाख से 3 लाख के बीच 30 फीसदी यानी अधिकतम 3500 रुपये और 3 लाख से अधिक पर 30 फीसदी यानी 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
ये भी पढ़ें– JanDhan Account… क्या आपने भी खुलवाया है जीरो बैलेंस खाता? वित्त मंत्री ने आज दी ये बड़ी जानकारी
ये भी पढ़ें– Gold Price 20 October: इजरायल-हमास की जंग में उछल रहा सोने का भाव, बहुत जल्द बनाएगा नया रिकॉर्ड
कैसे शुरू करें दोबारा पॉलिसी
एलआईसी के मुताबिक अगर आप अपनी लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो उसे licindia.in की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर चालू करवा सकते है. वहीं इसके अलावा आप एलआईसी की नजदिकी ब्रांच या एजेंट से मिलकर भी एलआईसी पॉलिसी दोबारा चालू कर सकते हैं.