All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

बिक्री केंद्र पर खत्म हुआ गेहूं बीज बैग का स्टॉक, नए भंडार आने के इंतजार में किसान; अब तक 4600 क्विंटल की हुई बिक्री

किसानों की बीज बिक्री केंद्र पर गेहूं बीज बैग खरीदने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। बिक्री केंद्र में कम स्टॉक होने की वजह से किसान बैग की खरीद के लिए मशक्कत करते हुए दिखाई दिए। केंद्र पर करीब 100 क्विंटल के पास स्टॉक रहा। जो कि दोपहर होने तक तक खत्म हो चुका था।

जागरण संवाददाता, झज्जर। किसानों की बीज बिक्री केंद्र पर गेहूं बीज बैग खरीदने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। बिक्री केंद्र में सुबह के समय में केवल दो किस्में डीबीडब्ल्यू 303 व एचडी 3086 ही स्टॉक में थी।

ये भी पढ़ें– Mukhtar Ansari News: गैंगस्टर एक्ट केस में मुख्तार अंसारी दोषी करार, MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

केंद्र पर रहा 100 क्विंटल बीज का स्टॉक

बिक्री केंद्र में कम स्टॉक होने की वजह से किसान बैग की खरीद के लिए मशक्कत करते हुए दिखाई दिए। ताकि उन्हें स्टॉक खत्म होने से पहले बीज बैग प्राप्त हो सके। शुक्रवार को केंद्र पर करीब 100 क्विंटल के पास स्टॉक रहा। जो कि दोपहर होने तक तक खत्म हो चुका था।

ये भी पढ़ें–Mobile Tower: ये कंपनियां लगाती हैं मोबाइल टावर, एक महीने में हो सकती है 60 हजार रुपये तक की कमाई

4600 क्विंटल बीज बैग खरीदे गए 

यहां इसके बाद कुछ किसान बीज बैग खरीदने आये तो स्टॉक खत्म होने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा। अब तक बिक्री केंद्र से 4600 क्विंटल बीज बैग की खरीद की जा चुकी हैं। किसानों की निगाह नया स्टॉक आने पर टिकी हुई हैं, कि शायद शनिवार को स्टॉक आ जाए और उन्हें बीज बैग पर्याप्त मात्रा में मिल सके।

आज था केंद्र पर 500 क्विंटल का स्टॉक

बता दें कि किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहन का प्रबंध करके सुबह 8 बजे ही बीज बिक्री केंद्र पहुंच जाते हैं और केंद्र के खुलने की प्रतीक्षा करते रहते हैं। इससे पहले वीरवार को बिक्री केंद्र में 500 क्विंटल का स्टॉक था। शुक्रवार की दोपहर तक उसकी भी खरीद हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें– एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़े धमाल की तैयारी में अंबानी, अब किस कंपनी से करने जा रहे डील?

बिक्री केंद्र पर नहीं बचा गेहूं का कोई स्टॉक

अभी बीज बिक्री केंद्र में केवल गेहूं का कोई स्टॉक नहीं बचा हैं। शुक्रवार के दिन बीज बैग की 100 क्विंटल बीज बैग की खरीद हुई थी। हालांकि गेहूं बीज बैग का नया स्टाक अभी आना बाकी हैं, इसकी संभावना शनिवार को जताई जा रही हैं। केंद्र में अब तक 4600 क्विंटल के करीब गेंहू बीज बैग का स्टाक आ चुका हैं। पिछले तीन दिन में यहां 1100 क्विंटल बीज बैग की खरीद की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें–Ayodhya News: राम मंदिर में नए पुजारियों की होगी नियुक्ति, मांगे गए ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रवेश परीक्षा समेत पूरी भर्ती प्रक्रिया

कल आ सकता है नया स्टॉक

गेंहू बीज बैग का शुक्रवार के दिन केंद्र में कोई नया स्टाक नहीं आया हैं। शनिवार को इसके आने के कयास लगाए जा रहे हैं। बीज बैग की खरीद की बात करे तो बचे हुए 100 क्विंटल स्टाक की खरीद होने के बाद अब स्टाक खत्म हो चुका हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top