All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Kedarnath Dham: उपराष्ट्रपति ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा; देखें तस्वीरें

Kedarnath Dham उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। उपराष्ट्रपति ने बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे। राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें–कभी मुकेश अंबानी से भी अमीर था यह शख्स, बुरे द‍िन आए तो बेचने पड़े गहने; अब कर्ज से दब गया

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केदार बाबा के दर्शन किए, दर्शन के बाद केदारनाथ धाम का प्राकृतिक सौन्दर्य देख वह काफी प्रसंन्न नजर आए। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यो की भी जानकारी ली।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। उपराष्ट्रपति ने बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे। राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।

राज्यपाल ने किया स्वागत

उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ वीआईपी हैलीपैड़ पर पहुचें। यहाँ राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें–Onion Price Hike: नवरात्र खत्म होते ही रुलाने लगी प्याज, चार दिन में दोगुने-तिगुने हुए दाम

बाबा केदार के किए दर्शन

यहां से उपराष्ट्रपति सीधे मंदिर परिसर में पहुंचे, यहां पर केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद मंदिर में पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक व जलाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की। करीब 30 मिनट तक पूजा अर्चना की। केदार बाबा का आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें–कंफर्म! इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, खाते में भेजे जाएंगे ₹2000, फटाफट नोट कर लें डेट

अपार शांति का कर रहे अनुभव

इसके बाद राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह ने उपराष्ट्रपति को केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है।

ये भी पढ़ें– लोन वसूली के नाम पर नहीं चलेगी रिकवरी एजेंट की ‘दादागिरी’! शाम 7 बजे का बाद नहीं कर सकेंगे कॉल, RBI की ये है तैयारी

यहां के व्यंगम दृश्य मन को आनंदित कर देता है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर आईजी नीलेश आनंद भरणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, सीओ विमल रावत, सीओ प्रबोध घिल्डियाल, कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी आदि मौजूद थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top