इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव हल्की मजबूती देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर सोने का रेट बढ़त के साथ 2000 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 23 डॉलर के पार पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें–Gold-Silver Rate Today: धनतेरस से पहले सोने की चमक बढ़ी, चेक कर लें ताजा भाव
Gold Silver Price Today:फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी की बढ़ती मांग के बीच कीमतों में एक बार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी के रेट ने खरीदारी की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, बुलियन मार्केट को मिडिल ईस्ट में तनाव और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का सपोर्ट रहा है. नतीजतन, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2000 डॉलर के पास पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें– एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़े धमाल की तैयारी में अंबानी, अब किस कंपनी से करने जा रहे डील?
घरेलू बाजार में सोना-चांदी
घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत हरे निशान हैं. MCX पर सोने का रेट करीब 40 रुपए चढ़कर 60990 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. बता दें कि इस महीने सोने का भाव करीब 10 फीसदी बढ़ा है. चांदी की कीमत भी करीब 300 रुपए बढ़ गई है. MCX पर चांदी 71872 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.
ये भी पढ़ें– Gold Price: सोने के भावों में क्यों आ रही है तेजी, खरीदारी करने से पहले जानें कब गिर सकते हैं रेट?
इंटरनेशनल मार्केट में सोना
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव हल्की मजबूती देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर सोने का रेट बढ़त के साथ 2000 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 23 डॉलर के पार पहुंच गई है. कॉमैक्स पर आई उछाल की वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव से बनी ग्लोबल अनिश्चितता है.