All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खुल गया Cello का आईपीओ, पहले ही दिन जाएगा 750 रुपये के पार, GMP कर रहा तगड़े फायदे का इशारा

IPO

कंज्यूमर प्रॉडक्ट कंपनी सेलो वर्ल्ड का आईपीओ खुल गया है। कंपनी का आईपीओ 1 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सेलो वर्ल्ड (Cello World) के आईपीओ का प्राइस बैंड 617-648 रुपये है। ग्रे मार्केट सेलो वर्ल्ड के आईपीओ पर बुलिश है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी करीब 20 पर्सेंट प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। सेलो वर्ल्ड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। 

ये भी पढ़ें– Tata Tech IPO : कब खुलेगा इश्‍यू पता नहीं, न ही प्राइस बैंड की खबर, फिर भी ग्रे मार्केट में मचा रखा है धमाल

पहले दिन 750 रुपये के पार जाएंगे कंपनी के शेयर

सेलो वर्ल्ड के आईपीओ का प्राइस बैंड 617-648 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर कंपनी के शेयर 648 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो सेलो वर्ल्ड के शेयर 768 रुपये की रेंज में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स को पहले ही दिन करीब 20 पर्सेंट का फायदा हो सकता है। सेलो वर्ल्ड अपने आईपीओ में एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 61 रुपये का डिस्काउंट दे  रही है। 

ये भी पढ़ें– Share Market: सेबी का फिर चला डंडा, इन लोगों पर लगाया 33 करोड़ रुपये का जुर्माना

9 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं शेयर

आईपीओ में सेलो वर्ल्ड (Cello World) के शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 9 नवंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की 1 लॉट में 23 शेयर हैं। वहीं, 13 लॉट में 299 शेयर हैं। यानी, इनवेस्टर्स को कम से कम 14904 रुपये लगाने होंगे। कंपनी में फिलहाल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट है, जो कि आईपीओ के बाद 91.8 पर्सेंट रह जाएगी।

ये भी पढ़ें– Bonus Share: दिवाली से पहले मुफ्त शेयर का तोहफा, मिलेगा 1 पर 6 बोनस शेयर, 3 साल में दिया 285% रिटर्न

कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये है। सेलो वर्ल्ड प्रमुख रूप से राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स एंड स्टेशनरी, मोल्डेड फर्नीचर, कंज्यूमर हाउसवेयर एंड रिटेलेड प्रॉडक्ट्स इन 3 कैटेगरीज में डील करती है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top