All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Vishwakarma Scheme: करते हैं ये 18 काम, फिर सरकार से ले जाइए बिना गारंटी 3 लाख रुपये

अगर आप अपना बिजनेस (Business) स्टार्ट करना चाहते हैं और सरकार से आर्थिक मदद लेनी है, तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा बीते दिनों लॉन्च की गई पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) आपके काम आ सकती है. इस स्कीम के तहत सरकार 3 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मुहैया कराती है. हालांकि, इसमें लाभ लेने के लिए पहले से तय किए गए 18 ट्रेड्स से जुड़ा होना चाहिए.   

ये भी पढ़ें– आपका अकाउंट खाली करने आया नया Scam! हैकर्स ऐसे कर रहे Attack, जानिए और हो जाइए Alert

आर्थिक मदद के साथ स्किल ट्रेनिंग 

PM Vishwakarma Scheme दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ऐसी योजना है, जिसमें जरूरतमंदों को लोन देकर उन्हें कारोबार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सितंबर महीने में अपने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस स्कीम को लॉन्च किया था. इसमें न केवल विभिन्न ट्रेड से जुड़े लोगों को बिना गारंटी के लोन दिया जाता है, बल्कि उस सेक्टर में कारोबार जमाने के लिए स्किल ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की गई है. यही नहीं इसमें स्टाइपेंड समेत अन्य लाभ देने का भी प्रावधान किया गया है. 

दो चरणों में दी जाती है Loan की रकम

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सबसे बड़ा बेनेफिट ये होगा कि अगर कोई स्किल्ड व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है और वित्तीय परेशानी के चलते दिक्कत पेश आ रही है, तो फिर वो इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. इसमें 3 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान किया गया है. इसके तहत पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है और फिर उसके विस्तार के लिए दूसरे चरण में लाभार्थी 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. ये लोन बेहद ही रियायती 5 फीसदी की ब्याज दर पर मुहैया कराया जाएगा.

ट्रेनिंग के साथ रोजाना 500 रुपये स्टाइपेंड

इस स्कीम में एक ओर जहां कारोबार खड़ा करने के लिए 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है, तो इसके तहत तय किए गए 18 ट्रेड में लोगों के कौशल को और निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिए करीब सप्ताहभर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी और इसके साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी देगी. वहीं लाभार्थियों को इसमें पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिंव दिया जाएगा.

ये 18 काम करने वाले लोग पा सकते हैं लोन

कारपेंटर (बढ़ई)

नाव बनाने वाले

लोहार

ये भी पढ़ें– Pension Withdrawals: पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट, बदल गए पैसा निकालने के लिए नियम

ताला बनाने वाले

सुनार 

मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)

मूर्तिकार

राज मिस्त्री 

मछली का जाल बनाने वाले

टूल किट निर्माता

पत्थर तोड़ने वाले

मोची/जूता कारीगर

टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले

गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)

नाई

माला बनाने वाले, 

धोबी 

दर्जी 

लोन पाने के लिए होनी चाहिए ये योग्यता

अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.

लाभार्थी विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित हो.

ये भी पढ़ें– Investment Tips: निवेश करने से पहले ये 5 नियम समझना बहुत जरूरी, फॉलो करेंगे तो हमेशा फायदे में रहेंगे

आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम हो.

मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए.

योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से संबंधित होना चाहिए.

आवेदन के समय इन दस्तावेजों की जरूरत

आधार कार्ड

पैन कार्ड

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

बैंक पासबुक

वैध मोबाइल नंबर

इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana दिखेगा.

यहां मौजूद Apply Online ऑप्शन लिंक पर क्लिक कर दें.

ये भी पढ़ें– 114 महीने में पैसा हो जाएगा डबल, Post Office की इस स्कीम में गजब का फायदा

अब यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी.

रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से भेजा जाएगा.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरा भरें.

भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.

अब फॉर्म में दर्ज जानकारियों को एक बार फिर जांचकर इसे सब्मिट कर दें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top