All for Joomla All for Webmasters
टेक

अच्छे-अच्छों की खटिया खड़ी कर देगा WhatsApp का नया फीचर, सभी को था इसका इंतजार

New WhatsApp feature: वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर आने की वजह से इसका इस्तेमाल और भी बढ़ता जा रहा है. मैसेजिंग ऐप से अब न सिर्फ मैसेज बल्कि वीडियो और वायस कॉलिंग भी आराम से हो जाती है. इसी बीच वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें– जादूगर निकला जियो! फोन की स्क्रीन को बना देगा 100-इंच, इस डिवाइस को देखकर सिर पीट रहा Apple

वॉट्सऐप ने अपने ऐप में एक ऐसा फीचर पेश कर दिया है, जिसकी मदद से अब यूज़र्स 31 पार्टिसिपेंट्स के साथ एकसाथ ग्रुप कॉल कर सकेंगे. हालांकि आपको बता दें कि इस फीचर को फिलहाल सिर्फ iOS यूज़र्स की इस्तेमाल कर सकेंगे, और जल्द इसे सभी के लिए पेश किया जा सकता है.WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप पर iOS के ऐप स्टोर पर ऐप के लिए 23.21.72 अपडेट को रिलीज़ कर दिया है, और ऐसा भी पाया गया है कि वॉट्सऐप ऐप में कॉलिंग को और भी बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है.

ये है लीगल तरीकापता चला है कि वॉट्सऐपय यूज़र्स कोई भी ग्रुप कॉल करने से पहले 31 लोगों को सेलेक्ट कर सकेंगे. इससे पहले कंपनी ने जो अपडेट दिया था.

ये भी पढ़ें– 2047 तक विकसित देश बन जाएगा भारत, जानिए कितनी हो जाएगी आपकी इनकम!

उसमें 32 पार्टिसिपेंट्स के लिए अपडेट दिया गया था, लेकिन उसमें यूज़र्स सिर्फ 15 लोगों को ही ऐड कर पा रहे थे. लेकिन अब यूज़र्स एकसाथ 31 लोगों को ग्रुप कॉल कर सकेंगे.आइए जानते हैं कैसे आप एकसाथ 31 पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप कॉल कर सकते हैं…इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ओपेन करना होगा.इसके बाद आपको Calls टैब पर जाना होगा.

अब New Call पर जाकर New Group Call पर क्लिक करें.ये भी पढ़ें- शुरू हो रही है दिवाली की सबसे बड़ी सेल, 70% की छूट पर खरीदें घर के कई सामान, ₹299 में भी होगी शॉपिंगअब उन कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिनसे आप बात करना चाहते हैं, और फिर Voice Call पर टैप करें.

ये भी पढ़ें– कर लीजिए शादी! मिलते हैं कई वित्तीय फायदे, बच सकता है इनकम टैक्स

अगर आप भी आईफोन यूज़र हैं और इस खास फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप को लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top