All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Q4 Results: इस बैंक ने कमाया धुआंधार मुनाफा, रच दिया इतिहास, 215% डिविडेंड का किया ऐलान

Q4 Results: प्राइवेट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,767 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सर्वाधिक वार्षिक मुनाफा दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है.

Q4 Results: जम्मू और कश्मीर बैंक(Jammu and Kashmir Bank) के नतीजे जारी हो गए है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, प्राइवेट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,767 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सर्वाधिक वार्षिक मुनाफा दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है. Q4FY24 में बैंक का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 638.67 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 476.33 करोड़ रुपये था. यह भी तिमाही मुनाफे का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से बिहार तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन पहाड़ी राज्यों में घट गईं कीमतें, जानिए नए रेट

J&K BANK Q4 Results, Dividend

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पिछले साल हासिल किए गए मुनाफे के अपने उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, वित्त वर्ष 2023-24 में नेट मुनाफा 48% बढ़कर 1,767 करोड़ रुपये रहा. बैंक की कुल आय 5,502.09 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 6,029.17 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष में इसने 1,197 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

बैंक की कुल जमा सालाना आधार पर 10.44% बढ़कर 31 मार्च, 2024 तक 1,34,774.89 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,22,037.74 करोड़ रुपये थी. वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इसका नेट अग्रिम 14% बढ़कर 93,762.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 82,285.45 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- नए ग्राहकों के मामले में एक बार फिर Reliance Jio ने मारी बाजी, जानिए Airtel और Vodafone-Idea का क्या है हाल

J&K BANK Dividend Details

एक्सचेंज का दी जानकारी के मुताबिक, बैंक इस साल लगभग 236.75 करोड़ रुपये का उच्चतम डिविडेंड भुगतान करके अपने शेयरधारकों के साथ ऐतिहासिक लाभ साझा करेगा. बैंक ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. प्राइवेट बैंक ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 2.15 रुपये यानी 215 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली से ज्यूरिख जाना हुआ और आसान, 16 जून से Air India शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट

J&K BANK Share Price History

शुक्रवार को शेयर 0.43 फीसदी बढ़कर 139.25 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 152.45 और लो 53.05 है. बैंक का मार्केट कैप 15,333.97 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इसने 125 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि 2 वर्ष में स्टॉक का रिटर्न 355 फीसदी और 3 साल में 480 फीसदी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top