All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक हुई कम, जेवर बनाने में अब लगेंगे कम पैसे, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

gold

Gold-Silver Price Latest Updates: आईबीजीए के मुताबिक, 30 अक्टूबर को सोना 61,238 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 3 नवंबर तक 163 रुपये घटकर 61,075 रुपये पर आ गया है.

Sona-Chandi Ke Bhav: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 163 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,160 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (30 अक्टूबर से 3 नवंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 61,238 था, जो शुक्रवार तक घटकर 61,075 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71,931 से घटकर 70,771 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.

ये भी पढ़ें– Diwali Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे तगड़ी कमाई कराने वाले ये 4 बिजनेस, चंद दिनों में होगा मोटा मुनाफा

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
30 अक्टूबर, 2023-      61,238 रुपये प्रति 10 ग्राम
31 अक्टूबर, 2023-      61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम
01 नवंबर, 2023-         61,012 रुपये प्रति 10 ग्राम
02 नवंबर, 2023-         61,092 रुपये प्रति 10 ग्राम
03 नवंबर, 2023-         61,075 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें– RBI का बड़ा एक्शन, PNB और फेडरल बैंक पर लगाया जुर्माना, क्या होगा ग्राहकों पर असर?

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
30 अक्टूबर, 2023-     71,931 रुपये प्रति किलोग्राम
31 अक्टूबर, 2023-     72,165 रुपये प्रति किलोग्राम
01 नवंबर, 2023-        70,984 रुपये प्रति किलोग्राम
02 नवंबर, 2023-        71,684 रुपये प्रति किलोग्राम
03 नवंबर, 2023-        70,771 रुपये प्रति किलोग्राम

ये भी पढ़ें– Billionaires: अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में बड़ा उलटफेर, बंपर फायदे से बड़ा मुकेश अंबानी का रुतबा

देश के 55 नए जिलों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
गौरतलब है कि सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा दिया है. सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू हो गया है. यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा. हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top