All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PMGKAY: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, गरीबों को 5 साल और मिलेगा मुफ्त में राशन, 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा

PMGKAY: देश के 80 करोड़ गरीबों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुर्ग में ऐलान किया कि मुफ्त में राशन योजना पीएमजीकेएवाई (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को 5 साल और बढ़ाया जाएगा.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. वहां दुर्ग जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि मुफ्त में राशन योजना पीएमजीकेएवाई (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को 5 साल और बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से देश के करीब 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें– देश के लिए ऐसे तैयार किया जाता है एक IPS ऑफिसर, UPSC क्लियर करने के बाद होती है ये ट्रेनिंग

पीएम मोदी ने कहा,’मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी. आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है.’

ये भी पढ़ें– आखिर WhatsApp ने क्यों बैन किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स? जानें वजह

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया. कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती. इसलिए जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही, अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही.’

ये भी पढ़ें– सोने से भी महंगा है सांप का जहर, इस प्रजाति के सांप के विष की तो मिलती है मुंहमांगी कीमत

‘कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा, भ्रष्टाचार करके तिजोरी भरी…’
पीएम मोदी ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिये भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरी भरी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनो को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है. इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top