All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Diwali पर इस बार Gold की बजाय इन चीजों में करें निवेश, शुद्धता की गारंटी मिलेगी और चोरी का रिस्‍क भी नहीं…

फेस्टिव सीजन चल रहा है और लाजमी सी बात है लोगों की खरीदारी भी जोरों पर है, ऐसे में कई लोग सोना खरीदने के साथ ही इसमें निवेश भी कर रहे हैं. ज्यादातर लोग Gold Investment के नाम पर ज्वेलरी में ही निवेश करते है लेकिन गहनों के अलावा भी खरीददारी के कई ऑप्‍शंस हैं, जिनमें आप इन्‍वेस्‍टमेंट कर सकते हैं. इन ऑप्‍शंस में शुद्धता की गारंटी भी मिलेगी और चोरी का डर भी नहीं रहेगा….चलिए जान लेते है उन ऑप्शन्स के बारे में.  

ये भी पढ़ें– Overdraft Loan Benefits: पैसों की जरूरत पूरी करने का स्‍मार्ट तरीका है OD, जानिए इसके फायदे

Gold ETF

गोल्ड ईटीएफ यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एक तरह का कंपनी का स्टॉक है जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE)पर ट्रेड करके बाजार कीमतों पर खरीदा और बेचा जा सकता है. गोल्ड ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं.      

Gold Fund

गोल्ड फंड में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट सोने के भंडार में निवेश किया जाता है क्योंकि ये एक तरह का म्यूचुअल फंड है. बता दें कि ज्यादातर सोने का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले सिंडिकेट फिजिकल सोने के स्टॉक और खनन कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है.

ये भी पढ़ें– क्या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट भारत में सबसे लोकप्रिय रिटायरमेंट ऑप्शन बन गया है? | Explained

खास बात ये है कि फिजिकल गोल्ड में निवेश करने वाले गोल्ड फंड निवेशकों को कम कीमत पर शुद्ध सोना खरीदने की सुविधा प्रदान करते हैं. गोल्ड फंड उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हैं जो फिजिकल सोना खरीदे बिना सोने की बढ़ती कीमतों से लाभ उठाना चाहते हैं. 

Sovereign Gold Bond 

अगर आप फिजिकल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बता दें कि एसजीबी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जारी करते हैं, यही वजह से इसमें गारंटी रिटर्न और कम जोखिम होता है.   

ये भी पढ़ें– Highest FD Rates : ये 10 बैंक एफडी पर दे रहे धांसू रिटर्न, कई जगह 9% से ज्यादा, देख लीजिए लिस्ट

  Gold Savings Schemes

लीडिंग ज्वैलर्स की तरफ से गोल्ड सेविंग स्कीम को पेश किया जाता है. इसमें सोने को खरीदने को आसान और ज्यादा किफायती बनाया जाता है. गोल्ड सेविंग स्कीम आपको एक स्पेसिफिक पीरियड के लिए किस्तों के रूप में हर महीने पैसे जमा करने की अनुमति देती हैं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top