All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Highest FD Rates : ये 10 बैंक एफडी पर दे रहे धांसू रिटर्न, कई जगह 9% से ज्यादा, देख लीजिए लिस्ट

नई दिल्ली : अगर आप शेयर बाजार के भारी उतार-चढ़ाव से तंग आ चुके हैं, तो अपना पैसा बैंक एफडी में लगा सकते हैं। कई बैंक इस समय अच्छे-खासे रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं। कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक तो 9 फीसदी और उससे अधिक रिटर्न (FD Interest Rate) की भी पेशकश कर रहे हैं। सभी बैंक कैटेगरीज में स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। हम अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें, तो डीसीबी बैंक सबसे अधिक एफडी रेट की पेशकश कर रहा है। वहीं, सरकारी बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को आम तौर पर सामान्य एफडी रेट्स से 0.50% या उससे अधिक की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है। आइए कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानते हैं जो काफी अच्छी एफडी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– PPF Investment: ये सरकारी स्कीम भी बना सकती है करोड़पति, आसानी से समझें गणित

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)

सामान्य ग्राहकों के लिए यह बैंक सात दिनों से लेकर दस साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर 4.5% से 9% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को सात दिनों से दस वर्षों में परिपक्व होने वाले एफडी पर 4.5% से 9.5% तक की ब्याज दर मिल रही है। नई दरें 9 अक्टूबर 2023 से लागू हैं। 1001 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 9% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

बैंकसामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दरसीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक4.5% से 9%4.5% से 9.5%
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक4% से 8.6%4.5% से 9.1%
डीसीबी बैंक3.75% से 7.9%4.25% से 8.50%
आरबीएल बैंक3.50% से 7.80%4% से 8.30%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक3.50% से 7.75%4 से 8.25%
पंजाब एंड सिंध बैंक2.8% से 7.40%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया3% से 7.10%3.5% से 7.6%
आईसीआईसीआई बैंक3% से 7.1%3.50% से 7.65%
एचडीएफसी बैंक3% से 7.20%3.5% से 7.75%

ये भी पढ़ें– क्या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट भारत में सबसे लोकप्रिय रिटायरमेंट ऑप्शन बन गया है? | Explained

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिनों से दस वर्षों में मैच्योर होने वाले एफडी पर आम ग्राहकों को 4% से 8.6% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों को सात दिनों से दस वर्षों में परिपक्व होने वाले जमा पर 4.5% से 9.1% तक की ब्याज दर मिलेगी। 8.60% की उच्चतम ब्याज दर 2 वर्ष से अधिक से लेकर 3 वर्ष तक की एफडी के लिए दी जा रही है। ये दरें 7 अगस्त 2023 से लागू हैं।

डीसीबी बैंक (DCB Bank)

डीसीबी बैंक एफडी पर आम ग्राहकों को 3.75% से 7.9% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4.25% से 8.50% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये दरें 27 सितंबर 2023 से प्रभावी हैं।

आरबीएल बैंक (RBL Bank)

एफडी पर आम ग्राहकों को यह बैंक 3.50% से 7.80% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 8.30% के बीच ब्याज दर मिल रही है। ये दरें 16 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आम ग्राहकों के लिए एफडी पर 3.50% से 7.75% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 4 से 8.25% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 549 दिनों से दो वर्षों में मैच्योर होने वाले जमा पर 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: त्‍योहार पर उपहार! व‍िस चुनाव के बीच इस राज्‍य में सरकारी कर्मचार‍ियों की बढ़ी सैलरी

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)

आम ग्राहकों को 2.8% से 7.40% तक की ब्याज दर मिल रही है। उच्चतम ब्याज दर 444 दिनों में परिपक्व होने वाले सावधि जमा पर दी जा रही है। ये दरें 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 3% से 7.10% के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.5% से 7.6% के बीच है। इन दरों को अंतिम बार 15 फरवरी 2023 को संशोधित किया गया था।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

निजी क्षेत्र का ऋणदाता सभी ग्राहकों के लिए एफडी पर 3% से 7.1% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न अवधियों की एफडी पर 3.50% से 7.65% तक की ब्याज दरें मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें– अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक एफडी पर विभिन्न अवधियों के लिए 3% से 7.20% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दरें मिल रही हैं। ये दरें 1 अक्टूबर 2023 से लागू हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top