All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO News : दिवाली तक आईपीओ मार्केट रहेगा गुलजार, लॉन्‍च होंगे 4 इश्‍यू, चेक करें डिटेल

IPO

IPO Update- इस साल अब तक बहुत सारे आईपीओ आ चुके हैं. अगले सप्‍ताह भी चार आईपीओ खुलेंगे और दो इश्‍यू की लिस्टिंग होगी.

IPOs Next Week : आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वालों में अगर आप भी शामिल हैं तो इस दिवाली से पहले आपको खूब मौके मिलेंगे. अगले सप्‍ताह 4 आईपीओ लॉन्‍च होंगे. इनमें से दो मेन बोर्ड आईपीओ हैं, जबकि दो ही एसएमई इश्‍यू हैं. प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) और आस्क ऑटोमोटिव (ASK Automotive) के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. वहीं, रॉक्‍स हाई टेक और सनरेस्‍ट लाईफकेयर के शेयर एसएमई प्‍लेटफार्म पर लिस्‍ट होंगे. इन चारों आईपीओ के जरिये ये कंपनियां बाजार से 1,324 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेंगी. अगले सप्‍ताह सेलो वर्ल्ड और मामाअर्थ आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी.

ये भी पढ़ें– बाजार बंद होने के बाद वेदांता को लेकर आई बड़ी खबर, मिलने वाली है खुशखबरी!

प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 6 नवंबर यानी सोमवार को खुलेगा. इस इश्‍यू में निवेशक 8 नवंबर शेयरों की बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 752 से 792 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज 490 करोड़ रुपये एकत्रित करन चाहती है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 नवंबर को BSE और NSE पर होगी.

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: लगातार दूसरे सेशन में बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, करीब 2 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की असेट

ASK Automotive आईपीओ
ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी आस्‍क ऑटोमोटिव (ASK Automotive IPO) का आईपीओ मंगलवार, 7 नवंबर को खुलेगा. इस इश्‍यू के शेयरों के लिए निवेशक 9 नवंबर, 2023 तक बोली लगा सकते हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है और इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे. आस्‍क ऑटोमोटिव आईपीओ के शेयरों का प्राइस बैंड 268 रुपये से 282 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस ओएफएस के जरिए कंपना का इरादा बाजार से 833.91 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 15 नवंबर को करेगी. वहीं इन शेयरों को 17 नवंबर को डीमैट खाते में क्रेडिट किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 20 नवंबर, 2023 को होगी.

ये भी पढ़ें– Stocks to Watch Today: बाजार खुलते ही इन 10 शेयरों में दिखेगा एक्शन, तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट

SME आईपीओ
रॉक्‍स हाई टेक (Rox Hi-Tech IPO) और सनरेस्‍ट लाइफसाइंस (Sunrest Lifescience IPO ) आईपीओ भी इस हफ्ते खुलने वाले हैं. ये दोनों ही एसएमई आईपीओ हैं. रॉक्‍स हाई टेक आईपी 7 नवंबर को लॉन्‍च होगा. Rox Hi-Tech ने शेयरों का प्राइस बैंड 80 से 85 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इसके जरिए कंपनी 54 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी.

सनरेस्‍ट लाइफसाइंस आईपीओ बाजार में 9 नवंबर को दस्‍तक देगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 84 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सनरेस्‍ट लाइफसाइंस इस इश्‍यू के जरिए 10.85 करोड़ रुपये बाजार से जुटाना चाहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top