All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अशनीर ग्रोवर ने लगाए Mamaearth IPO में पैसे, सोशल मीडिया पर डाल दिया एक ऐसा पोस्ट कि मच गया बवाल!

Mamaearth IPO: अशनीर ग्रोवर ने मामाअर्थ के आईपीओ के ज्यादा सब्सक्राइब होने पर कंपनी को को-फाउंडर्स को बधाई दी और साथ ही बताया कि उन्होंने भी चुपके से इस आईपीओ में पैसे लगा दिए हैं.

नई दिल्ली. बेबी केयर, स्किन केयर और ब्‍यूटी सेगमेंट में बड़ा ब्रांड बन चुकी मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्‍यूमर प्राइवेट लिमिटेड (Honasa Consumer Private Limited) का आईपीओ हाल में खुला था, जो 2 नवंबर को बंद हुआ है. मामाअर्थ के  आईपीओ को लेकर चर्चाओं का बाजार खूब गर्म रहा. कई लोग इसे ओवर वैल्यूएड मान रहे थे. यह आईपीओ करीब 7.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस बीच भारतपे के को-फाउंडर और रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने इस आईपीओ को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसके बाद बहस शुरू हो गई. ग्रोवर ने आईपीओ के इतना ज्यादा सब्सक्राइब होने पर कंपनी को को-फाउंडर्स को बधाई दी और साथ ही बताया कि उन्होंने भी चुपके से इस आईपीओ में पैसे लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोना हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत

अश्नीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मामाअर्थ के वरुण अलघ और गज़ल अलघ को कंपनी का आईपीओ 8 गुना ओवर-सब्सक्राइब होने के लिए बधाई!! साथ ही सभी ट्विटर आईपीओ पंडितों/वैल्यूएशन एक्सपर्ट्स को गलत साबित करने और स्टाइल से उनका मुंह बंद कर देने के लिए Kudos!!’ इसके साथ ही अश्नीर ने एक डिस्क्लेमर डालते हुए लिखा- ‘मैंने इस आईपीओ में चुपके से और हैंडसम तरीके से पैसे लगाए हैं- ट्वीटर पर इसे Diss करने (मामाअर्थ आईपीओ को भला-बुरा कहने) से पैसे नहीं बनते, आईपीओ सब्सक्राइब करने से फिर भी बन सकते हैं!’

अश्नीर ग्रोवर के ट्वीट ने हमेशा के तरह बवाल मच गया. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. अभय यादव नामक ने कहा है कि रिटेल ने सिर्फ 1.25 गुना सब्सक्राइब किया है, जो इस आईपीओ सीजन का सबसे कम सब्सक्रिप्शन है. जनता को वैल्यूएशन का गेम समझ आ गया है.

ये भी पढ़ें– डिस्‍काउंट ऑफर्स के नाम पर क्‍या बेवकूफ बनाता है जोमैटो? सीईओ ने स्‍वीकारा, Offers बस दिखते ही बड़े हैं

एक यूजर जयेश ठाकुर ने अश्नीर ग्रोवर से कहा है कि पेटीएम वाले ट्वीट का क्या?

ये भी पढ़ें– Petrol Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट? यहां चेक करें रेट

साल 2016 में हुई थी होनासा कंज्यूमर की शुरुआत
शार्क टैंक से पॉपुलर हुईं गजल अलघ ने अपने पति वरुण अलघ के साथ मिलकर साल 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी. जनवरी 2022 में इसने 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 5.2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था और यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी. कंपनी को वित्त वर्ष 2021 में 1,324.61 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था और अगले ही वित्त वर्ष में 14.44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. वित्त वर्ष 2023 में इसे 150.97 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ. चालू वित्त वर्ष के जून तिमाही में इसे 24.72 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top