All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट? यहां चेक करें रेट

Petrol-Diesel Price Today Updates: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है. WTI क्रूड 80.51 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 84.89 डॉलर प्रति बैरल है. इस बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी हर रोज की तरह आज (रविवार), 5 नवंबर के लिए वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol and Diesel Prices) कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोना हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट के बाद भी देश में पेट्रोल के दाम गिरते नहीं दिख रहे हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं.

जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं…

शहर का नामपेट्रोल रु. प्रति लीटरडीजल रु. प्रति लीटर
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. 

ये भी पढ़ें– डिस्‍काउंट ऑफर्स के नाम पर क्‍या बेवकूफ बनाता है जोमैटो? सीईओ ने स्‍वीकारा, Offers बस दिखते ही बड़े हैं

आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
रांची99.8494.65
लखनऊ96.57 89.76 
पटना107.2494.02
श्रीगंगानगर113.6598.39
गुरुग्राम  97.18 90.05 
जयपुर108.48 93.72 
भोपाल108.65 93.90 
पोर्ट ब्लेयर84.1079.74
बेंगलुरु101.9487.89

ये भी पढ़ें– Diwali Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे तगड़ी कमाई कराने वाले ये 4 बिजनेस, चंद दिनों में होगा मोटा मुनाफा

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top