केंद्रीय फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने सोमवार दोपहर 2 बजे से सब्सिडी वाले ‘भारत आटा’ की बिक्री शुरू की. दालों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार पहले ही सब्सिडी वाली भारत दाल की बिक्री शुरू कर चुकी है.
ये भी पढ़ें– दिवाली से पहले मोदी सरकार की नई सौगात, 27.50 रुपये किलो बेच रही ‘भारत आटा’, जानें कहां से खरीद सकेंगे आप
नई दिल्ली. दिवाली पर सरकार करोड़ों देशवासियों को सस्ते आटे की सौगात देने जा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है.
सरकार ने यह कदम दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उठाया है ताकि उनका घरेलू बजट नहीं बिगड़े. अगर आप भी बाजार से 32 रुपये प्रति किलो या उससे महंगा आटा खरीद रहे हैं तो इससे 5 रुपये कम कीमत पर सरकार द्वारा बेचा जा रहा आटा खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Mahadev App तो कर दिया बैन, ‘सुसाइड वाले एप्लिकेशन’ कब होंगे बंद?
कहां से खरीदें ‘भारत आटा’
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने सोमवार दोपहर 2 बजे से सब्सिडी वाले भारत आटा (Bharat Atta) की बिक्री शुरू की है. ‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा.
आटा के अलावा ‘भारत दाल’ भी बाजार में
सरकार ने त्योहार में देशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए भारत आटा की प्रति किलोग्राम कीमत 29.5 रुपए से घटाकर 27.5 रुपए कर दी है. भारत आटा की बिक्री के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) सेंट्रल पूल से ढाई लाख टन गेहूं दे रहा है. इस गेहूं को पिसवा कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा. बता दें कि दालों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार पहले ही सब्सिडी वाली भारत दाल की बिक्री शुरू कर चुकी है.
ये भी पढ़ें– नेपाल में एक सप्ताह में दूसरी बार 5.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए तेज झटके
खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने त्योहारी सीजन में गेहूं, चावल और चीनी की पर्याप्त उपलब्धता और स्थिर कीमतों का अनुमान लगाया था. उन्होंने कहा, इसके लिए सरकार ने गेहूं के साथ-साथ चावल के निर्यात पर भी प्रतिबंध जारी रखा है.