All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Mahadev App तो कर दिया बैन, ‘सुसाइड वाले एप्लिकेशन’ कब होंगे बंद?

cyber-crime

Loan Apply: लोन ऐप के जरिए लोगों को काफी पेरशान किया जा रहा है. इसके जरिए लोग सुसाइड करने का भी कदम उठा रहे हैं. ऐसे में लोगों की ओर से इन ऐप को भी बैन करने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंई-मेल से मांगी 400 करोड़ की फ‍िरौती…इस तरह दबोचा गया मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला

Loan App: महादेव ऐप को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. इस बीच सरकार की ओर से महादेव ऐप को बैन कर दिया गया है. महादेव ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. इसके साथ ही कुछ अन्य सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट को भी सरकार के जरिए बैन कर दिया गया है. हालांकि सवाल उठता है कि आखिर सरकार ने इन सट्टेबाजी ऐप को तो बैन कर दिया लेकिन लोन देने वाले उन एप्लिकेशन का क्या होगा, जिसके कारण सुसाइड करने तक की नौबत लोगों की आ जाती है और लोगों ने तो सुसाइड कर भी लिया है.

लोन ऐप

दरअसल, इन दिनों लोन ऐप के जरिए इंस्टेंट लोन के चक्कर में काफी लोग फंस रहे हैं.

ये भी पढ़ें– देश के लिए ऐसे तैयार किया जाता है एक IPS ऑफिसर, UPSC क्लियर करने के बाद होती है ये ट्रेनिंग

वहीं कुछ लोग तो सुसाइड भी कर रहे हैं. बता दें कि लोन ऐप के जरिए लोगों को आकर्षक ब्याज दर पर लोन ऑफर किए जाने के वादे किए जाते हैं और साथ ही लोगों को आसानी से लोन चुकाने के बारे में भी कहा जाता है. इसके चुंगल में कई लोग फंस जाते हैं. इसमें कई लोन ऐप तो लोन देते हैं और उसके बाद लोगों का शोषण करते हैं तो वहीं कुछ लोन ऐप के जरिए बिना लोन दिए ही ठगी कर ली जाती है.

ठगी का शिकार

लोन ऐप के जरिए ठग लोगों को स्कैम में फंसा लेते हैं और लोगों की व्यक्तिगत जानकारी भी ले लेते हैं. इसके बाद वो प्रोसेसिंग फीस की मांग करते हैं. वहीं जब प्रोसेसिंग फीस लोग चुका देते हैं तो ठग गायब हो जाते हैं. लोगों को लोन भी नहीं मिलता और उनकी पूंजी भी चली जाती है. इनसे परेशान होकर लोग सुसाइड भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Delhi Schools closed : दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, क्लास 6 से 12वीं तक चलेंगी ऑनलाइन क्लास

लोन

वहीं इसके अलावा कुछ ऐप ऐसे भी हैं जो लोगों को इंटस्टेंट लोन ऑफर कर देते हैं. हालांकि जब लोग इनका लोन चुका नहीं पाते हैं तो लोन ऐप से जुड़े एजेंट उधार लेने वाले शख्स को प्रताड़ित करते हैं. इसके बाद डराने-धमकाने की रणनीति भी अपनाई जाती है. साथ ही धमकी भरे फोन कॉल भी किए जाते हैं. इससे परेशान होकर लोग आखिर में सुसाइड करने जैसा कदम उठा लेते हैं. ऐसे में सरकार से लोगों के जरिए ये मांग भी की जा रही है कि इन लोन ऐप पर भी एक्शन लिया जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top