All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Cost of Thali: नवंबर में महंगी हो सकती है खाने की थाली, प्याज की कीमतें बिगाड़ सकती है बजट-CRISIL

Thali Cost in November: प्याज की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा होने के बीच घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बीते कल चेताया है कि नवंबर में सामान्य खाने की थाली या भोजन की लागत बढ़ने की आशंका है. अक्टूबर में प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से भोजन की थाली के दाम नीचे नहीं आ पाए थे. अक्टूबर के बाद के 15 दिनों में प्याज का दाम 34 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था. अब ये सिलसिला नवंबर में भी जारी रहने की आशंका है.

ये भी पढ़ें– कार इंश्‍योरेंस प्रीमियम कम करने की ये हैं 5 ‘निंजा’ ट्रिक्‍स, खूब बचेगा पैसा, पड़ोसी आपको मानेंगे बीमा गुरु

वेजिटेरियन थाली की कीमत जानें

क्रिसिल ने कहा कि हालांकि आलू और टमाटर की कीमतों में गिरावट से पिछले महीने यानी अक्टूबर में वेज थाली की कीमत घटकर 27.5 रुपये रह गई, जो कि साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में पांच फीसदी कम और सितंबर महीने की तुलना में एक फीसदी कम थी. एजेंसी ने कहा कि आलू की कीमतों में 21 फीसदी की गिरावट आई जबकि टमाटर की कीमतों में 38 फीसदी की गिरावट आई, जिससे कुल स्थिति में सुधार हुआ है. इस समय हालांकि प्याज के रेट लगातार चढ़ रहे हैं जिसके चलते नवंबर में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह की थाली के भाव में इजाफा देखे जाने के आसार लग रहे हैं.

नॉन-वेजिटेरियन थाली की कॉस्ट भी घटी है

क्रिसिल ने कहा कि मांसाहारी थाली (Non-Veg Plate) की कीमत भी सालाना आधार पर सात फीसदी घटकर 58.4 रुपये रह गई, और सितंबर की तुलना में यह तीन फीसदी कम थी. मांसाहारी थाली की कीमत में तेजी से गिरावट आई क्योंकि ब्रॉयलर की कीमत जिसकी थाली लागत में 50 फीसदी हिस्सेदारी है, उच्च आधार से अनुमानित पांच-सात फीसदी घट गई.

ये भी पढ़ें– LIC की इस स्कीम में महिलाओं को मिलेगी मोटी रकम, छोटी बचत से होगा लाखों का मुनाफा

LPG के दाम घटने का भी मिला फायदा

एजेंसी ने कहा कि एलपीजी रसोई गैस की कीमत 200 रुपये घटाकर 953 रुपये प्रति सिलेंडर करने के सरकार के फैसले से भी स्थिति में मदद मिली. एक शाकाहारी थाली की लागत में एलपीजी का 14 फीसदी और एक गैर-शाकाहारी थाली में आठ फीसदी हिस्सा रहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top