All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हुआ सस्ता, जानें 20-22-24 कैरेट गोल्ड का रेट

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 07 नवंबर 2023 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है.  सस्ता होने के बाद भी सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60772 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71286 रुपये है.

ये भी पढ़ें– WeWork ने बैंकरप्सी के लिए किया आवेदन; कभी 47 अरब डॉलर था वैल्यूएशन, क्या भारत के ऑफिस भी होंगे बंद?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61053 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  60772 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60529 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 55667 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45579 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज सस्ता होकर 35552 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71286 रुपये की हो गई है.

ये भी पढ़ें– UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड, अक्टूबर में पहली बार हुईं 1100 करोड़ से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन, फोनपे है सबसे आगे

ये भी पढ़ें– Petrol Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट? यहां चेक करें रेट

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

सोने-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

शुद्धतासोमवार शाम के रेटमंगलवार सुबह का भावकितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)999    6105360772281 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)995     6080860529279 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)916     5592555667258 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)750     4579045579211 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)585     3571635552164 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम)585     7203771286751 रुपये सस्ती

ये भी पढ़ें– अशनीर ग्रोवर ने लगाए Mamaearth IPO में पैसे, सोशल मीडिया पर डाल दिया एक ऐसा पोस्ट कि मच गया बवाल!

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top