All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

धनतेरस पर ये वस्तु जरूर खरीदें… साल भर मिलता रहेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, ज्योतिषी से जानें

ज्योतिषाचार्य पं अविनाश मिश्रा ने कहा कि कहा जाता है कि इस दिन आप जो भी चीज खरीदते हैं उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है. धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदना अत्यंत शुभ माना गया है. इन चीजों की खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि के साथ साल भर माता माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

ये भी पढ़ें:-Healthy Tea: ग्रीन टी या ब्लैक टी, जानिए आपकी सेहत के लिए कौन सी चाय है हेल्दी?

दुर्गेश सिंह राजपूत / नर्मदापुरम. हमारे हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन को बहुत ही शुभ दिन माना गया है, क्योंकि यह लोगों के लिए सौभाग्य लेकर आता है. ज्योतिषाचार्य पं अविनाश मिश्रा ने कहा कि कहा जाता है कि इस दिन आप जो भी चीज खरीदते हैं उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है. धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदना अत्यंत शुभ माना गया है. इन चीजों की खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि के साथ साल भर माता माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

धनतेरस का त्योहार धन एवं समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इस साल यह 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीदना अत्यंत शुभ माना गया है. ‘धन’ का अर्थ धन है जबकि ‘तेरस’ का अर्थ तेरहवें दिन होता है. इस दिन पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत होती है. इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:- आप भी खाते हैं खाली पेट संतरा? हो जाएं सतर्क, शरीर को झेलनी पड़ सकती है ये दिक्कत

 धनतेरस पर खरीदे ये 10 चीजें

1. बर्तनों को सफलता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है एवं धनतेरस के दौरान बर्तन खरीदने से आपको सफलता प्राप्त करने में मदद मिलने की मान्यता है. आप पीतल, तांबा, चांदी या यहां तक कि मिट्टी के रसोई के बर्तन भी खरीद सकते हैं. जब आप भगवान की पूजा करें तो अपने बर्तन कभी खाली न रखें इस बात का आपको ध्यान देना होगा. इसे हमेशा दाल या चावल के दानों से भरें.

2. आप धनतेरस पर फोन, टेलीविजन और गैजेट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते है इस दिन इन्हें भी खरीदना भी शुभ माना जाता है. अगर आप अपग्रेड करना चाहते हैं तो यह दिन अत्यंत शुभ है. आपको धनतेरस या दिवाली सेल के दौरान बहुत सारी छूट भी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- Glowing Skin के लिए क्यों जरूरी है Copper Rich Foods? न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए असल वजह

3. आप धनतेरस के दिन गहने खरीद सकते है इन्हें भी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना धन एवं सफलता का कारक है. सोना खरीदने का यह बहुत ही भाग्यशाली दिन माना गया है. तो आप इस दिन अपने अनुसार कुछ भी खरीद सकते है.

4. आप धनतेरस के दिन पीतल, चांदी, संगमरमर या लकड़ी से बनी देवी-देवताओं की मूर्तियां खरीदे इस दिन इन्हें खरीदना शुभ माना गया है. लेकिन इस दिन आप मिट्टी की माता लक्ष्मी जी को जरूर खरीदे.

ये भी पढ़ें:- Green Peas: सर्दियों में क्यों खानी चाहिए ताजी हरी मटर? प्रोटीन समेत मिलेंगे ये बेमिसाल फायदे

5. हम सब जानते है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भाग्यशाली एवं शुभ होता है. इस दिन झाड़ू खरीदना इस बात का प्रतीक है कि आप अपने घर से दरिद्रता दूर कर रहे हैं एवं अब आपको आर्थिक परेशानी नहीं होगी. इसलिए झाड़ू जरूर लें.

6. वास्तु के अनुसार आप धनतेरस के दिन अपने मुख्य द्वार को सजाने के लिए सामान खरीद सकते हैं. जैसे तोरण, आम के पत्ते, कलश माला, फूल एवं केले के पत्ते के साथ ओर भी बहुत कुछ. मान्यता है कि इन चीजों को खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

ये भी पढ़ें– Green Peas: सर्दियों में क्यों खानी चाहिए ताजी हरी मटर? प्रोटीन समेत मिलेंगे ये बेमिसाल फायदे

7. वास्तु के अनुसार आप अपने मुख्य द्वार के सामने अंदर एवं बाहर दोनों जगह सजाने के लिए दीये खरीद सकते हैं. इस दिन उत्तर-पूर्व दिशा घी का दीया जलाएं. इन दीयों की लौ से घर मे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है एवं घर का माहौल सुखद, शांतिपूर्ण एवं आनंदमय होता है.

8. वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा खरीदने एवं नियमित पूजा करने से आपके घर में बरकत एवं अच्छा स्वास्थ्य आ सकता है. इस लिए पूरी विधि विधान से तुलसी का पूजन करें.

ये भी पढ़ें– Neck Pain: मौसम बदलते ही गले में होने लगा तेज दर्द? इन घरेलू उपायों के जरिए पाएं राहत

9. वास्तु के अनुसार उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखा पानी का फव्वारा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है एवं क्षेत्र को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. बहते पानी की सुखद ध्वनि दिल को तरोताजा कर देती है एवं आत्मा को आराम देती है. इसके साथ ही शांति एवं आनंद लाती है.

10. सोने या चांदी के सिक्के-धनतेरस के दिन सोने या चांदी का सिक्का खरीदना बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तो इस दिन आप को चांदी का सिक्का जरूर घर लाना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top