All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और साफ हवा… केवल दिल्ली-NCR ही नहीं, देश के इन शहरों को भी मौसम ने दिया दिवाली गिफ्ट

rain

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की खराब हो चुकी आबोहवा आज बेहतर नजर आ रही है. बीती रात हुई बारिश के चलते हवा में मौजूद प्रदूषक कम हो गए, जिसके चलते हवा स्वच्छ हो गई है. आज दिल्ली में और दिनों के मुकाबले कम एक्यूआई दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंDiwali Bank Holidays 2023: लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-मुंबई और उनसे सटे अन्य शहरों में गरज के साथ बादल झमाझम बरस रहे हैं. वहीं दक्षिण राज्यों के प्रमुख राज्यों में जैसे कि केरल और तमिलनाडु में हो रही जोरदार बारिश के चलते कई इलाकों में जलमग्न के साथ-साथ लैंडस्लाइड की भी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके कारण कई जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली और उसके उपनगरों में रात भर हुई बारिश से कुछ राहत मिली है. बारिश ऐसे समय में हुई है, जब राजधानी में खराब एयर क्वालिटी को सुधारने के लिए कृत्रिम बारिश पर विचार किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें– कौन है वो अफसर,जिसकी वजह से इनकम टैक्स को देने पड़ेगे 1128 करोड़,वोडाफोन जीत गई केस

मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर तक शहर और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी की है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में भी हल्की बारिश की उम्मीद है. मुंबई के कुछ उपनगरों और ठाणे सहित इसके पड़ोसी इलाकों में गुरुवार रात गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई. निवासियों के अनुसार, कांजुरमार्ग, भांडुप, मुलुंड, पवई, आरे और मुंबई के कुछ अन्य इलाकों के अलावा डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर जैसे विस्तारित उपनगरों के कुछ हिस्सों में रात करीब 9 बजे गरज के साथ बारिश हुई.

स्थानीय नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ठाणे शहर में रात 8.30 बजे से 9.30 बजे के बीच 5.84 मिमी बारिश दर्ज की गई. अप्रत्याशित बारिश ऐसे समय में हुई जब स्थानीय बाजार दिवाली की खरीदारी करने वालों से भरे हुए थे. वहीं श्रीनगर के निवासियों को भी शुष्क मौसम से राहत मिली क्योंकि शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.

ये भी पढ़ें– Diwali Offer: इस दिवाली इन 4 Credit Card पर मिल रही हैं तगड़ी Deals, पा सकते हैं 25% तक का Cashback

ग्रेटर कश्मीर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने गुरुवार शाम से जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी.लाहौल और स्पीति के कोकसर इलाके में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्फबारी के कारण घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बताया जा रहा है कि लाहौल की तिनन घाटी में हल्की बर्फबारी अभी भी जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top