All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सुंदर पिचाई से 3 गुना अमीर है गूगल का यह कर्मचारी, 2.8 लाख करोड़ में बिका था इनका बनाया प्रोडक्‍ट, बैंगलोर से की थी पढ़ाई

Thomas Kurian

Success Story : अगर आपसे ये कहा जाए कि किसी कंपनी का कर्मचारी अपने सीईओ से भी ज्‍यादा कमाई कर रहा है तो शायद ही यकीन होगा. लेकिन, गूगल के एक कर्मचारी थॉमस कुरियन के मामले में यह बात सोलह आने सच है. उनकी कुल नेट वर्थ अपने सीईओ सुंदर पिचाई से भी 3 गुना ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें–कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और साफ हवा… केवल दिल्ली-NCR ही नहीं, देश के इन शहरों को भी मौसम ने दिया दिवाली गिफ्ट

नई दिल्‍ली. दुनियाभर में भारतीय टैलेंट का डंका बज रहा है. बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां भारतीय प्रतिभाओं को अपनी कमान सौंप रही हैं. चाहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हों या माइक्रोसॉफ्ट के सत्‍या नडेला या फिर एडोब के शांतनु नायर, सभी लाखों करोड़ की कंपनी की अगुवाई कर रहे हैं. लेकिन, इसमें एक नाम ऐसा भी है जिसने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai CEO of Google) से भी 3 गुना ज्‍यादा पैसे कमाए हैं.

हुरून की इंडिया रिच लिस्‍ट 2023 में इन सभी का नाम अमीरों की सूची में शामिल है. लेकिन, इन सबसे कहीं ऊपर एक नाम और है जिसे कम ही लोग जानते होंगे. हम बात कर रहे हैं केरल में पैदा हुए थॉमस कुरियन की, जो गूगल के कर्मचारी हैं, लेकिन उनकी कमाई अपने सीईओ से 3 गुना ज्‍यादा है. हुरून की रिच लिस्‍ट में उन्‍हें सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले भारतीय मैनेजर्स में दूसरे स्‍थान पर रखा गया है.

ये भी पढ़ेंDiwali Bank Holidays 2023: लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

क्‍या करते हैं थॉमस कुरियन
थॉमस कुरियन गूगल क्‍लाउड के सीईओ (Google Cloud’s CEO) हैं. उन्‍होंने साल 2018 में कंपनी ज्‍वाइन की थी. कंपनी के कुल बिजनेस रेवेन्‍यू में गूगल क्‍लाउड की हिस्‍सेदारी 9.3 फीसदी यानी करीब 2.1 लाख करोड़ रुपये की है. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत मैकेंजी एंड कंपनी से की थी, जहां 6 साल बिताए फिर फाइनेंशियल सर्विसेज और टेलीकम्‍युनिकेशंस जैसे सेक्‍टर में भी काम किया. साल 1996 में उन्‍होंने ओरेकल ज्‍वाइन किया, जहां 22 साल तक सर्विस दी. इसके बाद गूगल में आ गए. ओरेकल में थॉमस ने एक ऐसा प्रोडक्‍ट बनाया था, जिसकी एक साल में 35 अरब डॉलर (करीब 2.8 लाख करोड़ रुपये) की बिक्री हुई थी. इससे कंपनी के राजस्‍व में 5.5 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़) का उछाल आया था.

ये भी पढ़ें– Diwali Offer: इस दिवाली इन 4 Credit Card पर मिल रही हैं तगड़ी Deals, पा सकते हैं 25% तक का Cashback

थॉमस ने कितना पैसा बनाया
आईआईएफएल हुरून इंडिया लिस्‍ट (IIFL Hurun India List) के अनुसार, थॉमस कुरियन की नेट वर्थ करीब 15,800 करोड़ रुपये है. वहीं, थॉमस के बॉस और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की कुल नेट वर्थ करीब 5,300 करोड़ रुपये है. एडोब के सीईओ शांतनु नारायण की नेटवर्थ भी महज 3,800 करोड़ की है. इतना नहीं उनकी कुल कमाई माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍या नडेला की टोटल नेट वर्थ 7,500 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें– कौन है वो अफसर,जिसकी वजह से इनकम टैक्स को देने पड़ेगे 1128 करोड़,वोडाफोन जीत गई केस

बैंगलोर से हुई थी पढ़ाई
थॉमस और उनके भाई जॉर्ज कुरियन ने बैंगलोर के सेंट जोसेफ ब्‍यॉज हाई स्‍कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की. दोनों ही भाई पढ़ने में अव्‍वल थे और आईआई मद्रास से इंजीनियरिंग शुरू की, लेकिन जैसे ही उनका सेलेक्‍शन प्रिंस्‍टन यूनिवर्सिटी में हो गया 16 साल की उम्र में दोनों भाई पढ़ाई के लिए विदेशी चले गए. अमेरिका से उन्‍होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर किया और स्‍टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट से अपना एमबीए पूरा किया. उनके भाई जॉर्ज कुरियन भी साल 2015 से NetApp में बतौर सीईओ काम कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top