All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

इमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर क्यों सख्त हुई पाक सरकार? NAB ने पूछताछ के लिए किया तलब, कहा- मिले हैं कई नए सबूत

Imran Khan’s Wife Bushra Bibi to be Arrested: पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने 13 नवंबर को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और उनकी करीबी दोस्त फरहत शहजादी को तलब किया है. सूत्रों ने News18 को बताया कि एनएबी जल्द ही अपनी जांच पूरी कर सकता है और अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में संदर्भ आरोप पत्र दाखिल करेगा.

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (National Accountability Bureau) ने 13 नवंबर को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) और उनकी करीबी दोस्त फरहत शहजादी को तलब किया है. अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामला में आरोप है कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने 50 अरब पाकिस्तानी रुपये को वैध बनाने के लिए एक रियल एस्टेट फर्म से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की. जिसे पिछली पीटीआई सरकार के दौरान ब्रिटेन द्वारा पहचाना गया और देश को लौटाया गया.

ये भी पढ़ेंभारत का दुश्मन अकरम गाजी हुआ ढेर, पाकिस्तान में ही मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी

यह उन दो मामलों में से एक है जिसमें इमरान खान उलझे हुए हैं, दूसरा मामला तोशाखाना केस है. सूत्रों ने News18 को बताया कि एनएबी जल्द ही अपनी जांच पूरी कर सकता है और अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में संदर्भ आरोप पत्र दाखिल करेगा. सूत्रों के मुताबिक एनएबी के पास एक अत्यंत रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखने वाली बुशरा बीबी के खिलाफ नए सबूत हैं, जो उनकी स्थिति को गवाह से आरोपी में बदल सकते हैं. यह आरोप लगाया गया है कि गलत कामों से हुई आय उसके बड़े परिवार के लोगों को भेज दी गई. उन्होंने पाकिस्तान और मध्य पूर्व के बैंकों में 100 से अधिक खातों में 14 अरब रुपये छुपाए.

ये भी पढ़ेंPhilippines Divorce Bill: इस देश में तलाक देना है अवैध, विरोध में उठी आवाज कि रिश्‍ता हो बीमार तो कैसे हो इलाज

इमरान खान सरकार की सीक्रेट जानकारी को लीक करने, हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने सहित कई आरोपों पर कई कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं. ये सभी आरोप खान के उत्तराधिकारी और सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के तहत लगाए गए थे. जिन्होंने 14 अगस्त को कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर के लिए पद छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ेंपूर्व PM नवाज शरीफ को बड़ी राहत, जब्त बंगले और मर्सिडीज वापस लौटाने का आदेश

पाकिस्तान में अप्रैल 2022 से राजनीतिक उथल-पुथल गहरा रही है, जब संसद में अविश्वास मत में इमरान खान को पद से हटा दिया गया था. उन्हें अगस्त की शुरुआत में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया, दोषी ठहराया गया और तीन साल की सजा सुनाई गई. अगस्त में खान को उच्च सुरक्षा वाली जेल में बुशरा बीबी से एक कम समय की मुलाकात की अनुमति दी गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top