सूर्या’ ने 53 T20 की 50 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 1841 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 159 रन बनाते ही वे दो हजार रन का आंकड़ा छू लेंगे. सूर्या ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का आगाज किया था.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 23 नवंबर को विशाखापट्नम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (YS. Rajasekhara Reddy Cricket Stadium) पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीरीज में अपने प्रमुख प्लेयर्स को आराम देते हुए नई टीम उतारी है. सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को सौंपा गया है. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के ‘360 डिग्री बैटर’ सूर्यकुमार के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.
ये भी पढ़ें – Next Cricket World Cup: कब और कहां खेला जाएगा अगला वनडे वर्ल्ड कप, कितनी टीमें लेंगी हिस्सा
‘सूर्या’ ने 53 T20 की 50 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 1841 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 159 रन बनाते ही वे दो हजार रन का आंकड़ा छू लेंगे.सूर्या ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का आगाज किया था. टी20 इंटरनेशनल का नंबर वन बैटर अगर अगली दो टी20 पारियों में ऐसा करने में सफल रहता है तो पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा.
ये भी पढ़ें – चहल से लेकर भुवी तक… 5 खिलाड़ी जिन्हें AUS के खिलाफ T20 सीरीज से किया गया दरकिनार, साबित हो सकते थे गेम चेंजर
इन दोनों पाकिस्तानी बैटर्स ने टी20I की 52 पारियों में 2000 रन का आंकड़ा छुआ था.यही नहीं, SKY अगर पांच मैचों की इस सीरीज में यह कारनामा करने में सफल रहे तो भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.फिलहाल यह रिकॉर्ड ‘रन मशीन’ विराट कोहली (Virat Kohli)के नाम पर है, जिन्होंने 56 पारियों में दो हजार टी20 रन का आंकड़ा छुआ था.’ पांच मैचों की टी20 सीरीज के मैच 23 नवंबर (विशाखापट्नम), 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम), 28 नवंबर (गुवाहाटी), 1 दिसंबर (रायपुर) और 3 दिसंबर (बेंगलुरु) को खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें – IND vs AUS: संजू सैमसन ने 8 साल में खेले सिर्फ 37 इंटरनेशनल मैच, इस वजह से कट जाता है टीम इंडिया से पत्ता
टी20I में सबसे कम पारियों में 2000 रन
1.बाबर आजम (पाकिस्तान): 52 पारियां
2.मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान): 52 पारियां
3.विराट कोहली (भारत): 56 पारियां
4.केएल राहुल (भारत): 58 पारियां
5.एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): 62 पारियां
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा,रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.