All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SGB Return: मोदी सरकार का ‘सस्ता सोना’ एक लाख को बना दिया ₹2.30 लाख, 30 नवंबर को हो रहा मेच्योर

Sovereign Gold Bond,: मोदी सरकार का ‘सस्ता सोना’ यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज में जिन निवेशकों ने  एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका एक लाख रुपया बढ़कर अब 2.30 लाख रुपये के करीब हो गए होंगे। इस बॉन्ड की मेच्योरिटी 30 नवंबर को है।

ये भी पढ़ेंCNG Price Hike : अब सीनएनजी के दिल्ली-NCR में चुकाने होंगे ज्‍यादा दाम, जानिए कितना बढ़ा रेट

नवंबर 2015 में इसकी पहली किस्त 2684 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी हुई थी। इसका रिडंप्शन प्राइस अभी घोषित नहीं हुआ है। इसका रिडंप्शन प्राइस आईबीजेए द्वारा जारी इस महीने के अंतिम तीन दिनों के सोने के औसत रेट से तय होगा। आज गोल्ड 999 की कीमत 6147 रुपये प्रति ग्राम है।

सोने की कीमत दोगुनी से अधिक हुई

बता दें पिछले आठ वर्षों में इस कागजी सोने की कीमत दोगुनी से अधिक हो गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर 2015 में एसजीबी की पहली किस्त 2,684 रुपये प्रति ग्राम पर जारी की थी। बता दें, हाल ही में आरबीआई ने 2017-18 सीरीज एक के समय से पहले रिडंप्शन के लिए 6,116 रुपये प्रति यूनिट का रिडंप्शन प्राइस घोषित किया था। इसके अलावा निवेशकों को सालाना 2.75% का वार्षिक ब्याज भी मिलेगा।अभी ब्याज दर घटाकर 2.50 फीसद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें– Tesla in India: भारत में होने ही वाली है टेस्ला की एंट्री, जानिए क्या चल रही तैयारी, पूरी डिटेल

23,000 रुपये का ब्याज भी

विंट वेल्थ के सह-संस्थापक और सीईओ अजिंक्य कुलकर्णी ने कहा, “एसजीबी की पहली किस्त में 1 लाख रुपये का निवेश अब 10.8% एक्सआईआरआर के करीब 2.30 लाख रुपये होगा। साथ ही 23,000 रुपये का ब्याज भी मिलेगा। “

ऐसे समझें मुनाफे का गणित: यहां जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ निवेश रणनीतिकार श्रीराम बीकेआर ने बताया कि 30.11.2015 को पहली किस्त का इश्यू प्राइस 2684/ग्राम था।  इस पर ब्याज: 2.75% मिला। अगर कोई 50 ग्राम गोल्ड के लिए निवेश करता है, तो इसकी लागत 134200 रुपये आती।

ये भी पढ़ें– अब क्या होगा Go First का, इस अरबपति ने भी खीचें हाथ, 11000 करोड़ रु का कर्ज

31 अक्टूबर 2023 को सोने का रेट 6137 रुपये/ग्राम (आईबीजेए के अनुसार) था। इस पर 50 ग्राम गोल्ड का वर्तमान मूल्य 306850 रुपये आता है। साथ ही लगभग 29221 रुपये का ब्याज भी प्राप्त होगा। इसलिए एसजीबी का कुल मूल्य 336071 रुपये होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top