गूगल की तरफ से 1 दिसंबर 2023 से जीमेल अकाउंट को बंद किया जा रहा है। गूगल ने ऐलान किया है कि वो 1 दिसंबर 2023 से इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को लागू कर रहा है।
ये भी पढ़ें– Whatsapp से लिंक होगा Email और चुटकियों में होंगे काम, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
अगर आप जीमेल यूजर्स हैं और पिछले करीब 2 साल से जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद किया जाएगा। साथ ही अगर जीमेल, फोटो और ड्राइव डॉक्यूमेंट का लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं किया है, तो इन्हें बंद कर देना चाहिए।
किन जीमेल अकाउंट को किया जाएगा बंद?
अगर आपने लंबे वक्त से गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। अगर आप लगातार जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Google Chrome यूजर्स की मौज, अब AI करेगा सारा काम! जानें पूरी डिटेल
मतलब जीमेल के एक्टिव यूजर्स हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसी व्यक्ति का जीमेल अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
कौन से प्रोडक्ट हैं इसमें शामिल
खास बात यह है कि गूगल की नई पॉलिसी में स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है। गूगल ओन्ड प्रोडक्ट जैसे जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। गूगल ने कहा कि YouTube और ब्लॉगर को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है।
सेव कर लें अपना डेटा
ये भी पढ़ें– Airtel लाया 3 महीने वाला सबसे धमाकेदार Prepaid Plan! मिलेगा Free Netflix और इतना कुछ
अगर आपने लंबे वक्त से जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपका डेटा डिलीट हो सकता है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि जीमेल अकाउंट डीएक्टिवेट होने से आपका डेटा डिलीट हो जाएं, तो आपको 1 दिसंबर से पहले आपको जीमेल डेटा का सेव कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।