All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Chrome यूजर्स की मौज, अब AI करेगा सारा काम! जानें पूरी डिटेल

google_chrome

अगर आप गूगल क्रोम यूजर्स हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि गूगल क्रोम में एक नया अपडेट आने वाला है, जिससे यूजर्स को काफी आसानी हो जाएगी। मतलब वेब ब्राउजिंग के दौरान कई सारे काम ऑटोमेटिक तरीके से हो जाएंगे। इससे यूजर्स का वक्त बचेगा। साथ ही कुछ नए और रिफ्रेश्ड आइकन मिलेंगे। साथ ही क्रोम वेब स्टोर को रीडिजाइन किया जा सकता है। इसके अलावा क्रोम यूजर्स को नया फीचर मिलेगा, जिससे ब्राउजर टैब में मेमोरी खपत की जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें– योगी सरकार के नए नियम ने बढ़ाई शिक्षकों की सिरदर्दी, आदेश न मानने वालों पर कार्रवाई! जानिए क्या है व्यवस्था

गूगल क्रोम एआई फीचर

इसके अलावा गूगल क्रोम में एक बड़े अपडेट के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा, जो आपके टैब्स को ऑर्गेनाइज्ड कर देगा। साधारण शब्दों में कहें, तो मान लीजिए आपने एक वक्त में कई सारे टैब्स को ओपन किया है, तो गूगल क्रोम एआई फीचर आपकी जरूरत के टैब को सही से एक लाइन में लगा देगा। ऐसे कई सारे फीचर मिलेंगे, जो जिससे यूजर्स का काम आसान हो जाएगा। गूगल क्रोम एआई फीचर को “एडवांस्ड” नाम से जाना जाएगा, जो मौजूदा वक्त में डेवलपमेंट फेज में है।

ये भी पढ़ें– कनाडा को बड़ी राहत, दो महीने बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा

ऑटोफिल हेल्पर फीचर

इसके अलावा एआई सपोर्टेड फीचर ऑटोफिल हेल्पर मिलेगा। इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फीचर को “कंपोज” नाम से जाना जाएगा। यह फीचर यूजर्स के क्रोम ब्राउजर को रिसार्ट करने का निर्देश देगा। इससे गूगल क्रोम ब्राउजर की स्पीड को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें– Mobile Internet Speed Ranking: भारत ने बनाया नया रेकॉर्ड, सीधे 15 प्वाइंट की छलांग, जानें रैकिंग

मेमोरी खपत वाला फीचर

गूगल क्रोम फीचर में मेमोरी खपत की जानकारी देने वाला फीचर जोड़ा जाएगा। गूगल की तरफ से इस साल मेमोरी सर्वर ऑप्शन दिया गया है। मतलब इस फीचर की मदद से जान पाएंगे कि क्रोम कितनी मेमोरी की खपत कर रहा है, जब उसमें कई सारे टैब ओपल हों।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top