All for Joomla All for Webmasters
समाचार

क्यों iPhone के मुकाबले चाइनीज खरीद रहे Huawei और Xiaomi फोन! चीन की चाल या कुछ और?

ऐपल के लिए चीन सबसे बड़ा मार्केट हुआ करता था। लेकिन चीन-अमेरिका विवाद के बाद आईफोन की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

ये भी पढ़ेंनॉर्मल सिम के दाम में मिल रहा VIP Sim Card, इस कंपनी ने शुरू की है ग्राहकों के लिए सर्विस

चाइनीज आईफोन के मुकाबले में Huawei और Xiaomi स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। चीन के सिंगल डे शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान आईफोन सेल में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इसी दौरान घरेलू चाइनीज ब्रांड Huawei और Xiaomi की सेल में इजाफा दर्ज किया गया है।

ऐपल की सेल में गिरावट

काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक इस दो हफ्ते की सेल में आईफोन की सेल में साल दर साल 4 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें– बच्‍चे भी कर सकते हैं शेयर मार्केट में निवेश… ऐसे खुलेगा डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग का तरीका होगा बिल्‍कुल अलग

यह सेल 30 अक्टूबर 2023 से 12 नवंबर तक जारी थी, जिसमें 4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, दूसरी तरफ Huawei की सेल में 66 फीसद की ग्रोथ रही। वही Xiaomi की सेल में 28 फीसद की ग्रोथ हासिल की गई है।

क्यों गिरी ऐपल की सेल बता दें कि ऐपल को प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में हुआवे और शाओमी से जोरदार टक्कर मिल रही है। दरअसल पिछले एक साल में शाओमी और हुआवे की तरफ से कई प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं, जो ऐपल आईफोन को जोरदार टक्कर दे रहे हैं। साथ ही ऐपल आईफोन 15 सप्लाई चेन कि समस्या का सामना कर रहा है। ऐपल आईफोन 15 की सप्लाई चेन ने पिछले माह के मुकाबले सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ें– पाकिस्तान के बजट से ज्यादा तो हम शादियों पर ही कर डालते हैं खर्च, जानिए पूरा हिसाब-किताब

बता दें कि ऐपल आईफोन 15 को सितंबर माह में लॉन्च किया गया था। इसके एक माह बाद हुआवे की ओर से Mate 60 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया, जिसमें एडवांस्ड चिप का इस्तेमाल किया गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top