All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Car Loan Offer: प्रोसेसिंग फीस जीरो, प्रीपेमेंट, लोन फोरक्‍लोजर पर भी नहीं लगेगा चार्ज; जानिए लेटेस्‍ट ब्‍याज दरें

SBI Car Loan Scheme:  देश का सबसे बड़े बैंक कस्‍टमर्स को आकर्षक दरों, रियायतों और आसान शर्तों पर कार लोन ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ेंLIC New Scheme: अगले महीने आ रहा है नया प्लान; रिटर्न की गारंटी और जीवनभर आते रहेंगे अकाउंट में पैसे

SBI नए कस्‍टमस को क्रेडिट स्‍कोर के आधार पर ब्‍याज दरें ऑफर कर रहा है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस और प्रीपेमेंट को लेकर बैंक ने काफी आसान नियम कर दिए हैं. जिसके चलते ग्राहकों को समय से पहले लोन चुकाना किफायती और आसान है.  

प्रोसेसिंग फीस जीरो, प्रीपेमेंट चार्ज भी नहीं 

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध लेटेस्‍ट जानकारी के मुताबिक, बैंक की ‘फेस्टिव धमाका’ स्‍कीम के अंतर्गत 31 जनवरी 2024 तक कार लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी है. इसके अलावा, लोन प्रीपेमेंट पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. वहीं, लोन डिस्‍बर्समेंट के 1 साल बाद फोरक्‍लोजर पर बैंक किसी तरह का चार्ज कस्‍टमर्स से नहीं लेगा. 

SBI  के मुताबिक, मिनिमम 3 साल और मैक्सिमम 7 साल की अवधि के लिए कार लोन लो सकते हैं. बैंक ‘ऑन रोड प्राइस’ पर लोन की सुविधा दे सकता है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel भरवाते समय सिर्फ ‘0’ ही नहीं, इन चीजों पर भी नजर रखना जरूरी, वरना कट जाएगी जेब

ऑन रोड प्राइस में रजिस्‍ट्रेशन और इंश्‍योरेंस दोनों शामिल हैं. ऑन रोड प्राइस का 90 फीसदी तक लोन बैंक दे सकता है. बैंक के कार लोन की खासियत यह है कि ब्‍याज का कैलकुलेशन डेली रिड्यूसिंग बैलेंस पर होगा. एसबीआई की कार लोन स्‍कीम में कोई एडवाइंस EMI नहीं देनी होगी. इसके अलावा SBI लाइफ इंश्‍योरेंस कवर की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी. 

SBI Car Loan Scheme: क्‍या हैं लेटेस्‍ट ब्‍याज दरें

SBI कस्‍टमर्स के CIC स्‍कोर (क्रेडिट स्‍कोर) के आधार पर ब्‍याज दरें ऑफर कर रहा है. लेटेस्‍ट अपडेट के मुताबिक,  जिन कस्‍टमर्स का क्रेडिट स्‍कोर 800 या इससे ज्‍यादा है, उन्‍हें 3-5 साल के लिए 8.65% और 5 साल से ऊपर पर 8.75%  है. जिनका क्रेडिट स्‍कोर 775 – 799 के बीच उनके लिए 3-5 साल की ब्‍याज दरें 8.80% और 5 साल से ऊपर पर 8.90% है.  

ये भी पढ़ें– हैकर्स ने फैलाया नया ‘मायाजाल’, एक झटके में खाली हो रहा यात्रियों का अकाउंट! जानिए कैसे

जिन लोगों का क्रेडिट स्‍कोर -1 यानी जिनकी कोई क्रेडिट हिस्‍ट्री नहीं है, बैंक उन कस्‍टमर्स को 8.90% से 9.25% के ब्‍याज पर लोन ऑफर कर रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top