All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI UPI सर्विस इस दिन रहेगी बंद, ऐसे में आपके पास होंगे ये विकल्प

SBI

SBI UPI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक 26 नवंबर 2023 को कुछ समय के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि वह इंटरनेट बैंकिंग (SBI Internet Banking), योनो ऐप (YONO App) और एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक की तरफ से यूपीआई को कुछ समय तक इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि उसकी टेक्नोलॉजी में बैंक कुछ अपग्रेड कर रहा है। जिसके चलते बैंक ने ट्वीट करते हुए सभी को इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें-Indian Railways: रेलवे की अनोखी सर्विस! एक ही ट्रेन टिकट से 56 दिन तक कर सकते हैं यात्रा, जानिए बुकिंग प्रोसेस

ये सुविधाएं मिलती रहेंगी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाली, जिसमें लिखा है कि, ‘हम 26 नवंबर 2023 की रात 00.30 बजे से लेकर 3.00 बजे तक यूपीआई में कुछ टेक्नोलॉजी अपग्रेड कर रहे हैं। ऐसे में इस अवधि के दौरान यूपीआई के अलावा इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो लाइट और एटीएम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।’

समय-समय पर होता रहता है अपग्रेडेशन

ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी प्रॉपर्टी नहीं बचा पाए! आ गई नीलामी की नौबत, तब भी आपको मिलेंगे ये अधिकार…जान लीजिए नियम

भारतीय स्टेट बैंक ऐसा पहली बार कर रहा है। यह प्रक्रिया टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए समय-समय पर होती रहती है। वहीं तमाम बैंक अपनी टेक्नोलॉजी को समय-समय पर बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। जब कभी कोई अपग्रेडेशन किया जाता है, उस दौरान ट्रांजेक्शन फंसने या कैंसिल हो जाने की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए बैंक कुछ देर के लिए उस सेवा को बंद कर देते हैं। अधिकतर बैंक टेक्नोलॉजी अपग्रेड का काम रात के वक्त में करते हैं, जिस वक्त लगभग कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं करता है। इसी वजह से बैंक ने आधी रात के बाद का समय चुना है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top