अगर आप बच्चों को सेविंग्स के साथ निवेश का मंत्र भी सिखाना चाहते हैं तो आपको उन्हें पिगी बैंक की बजाय ऐसी किसी स्कीम में निवेश करना सिखाना चाहिए जिसमें उन्हें मुनाफा मिले और सेविंग्स को लेकर उनका प्रोत्साहन बढ़े.
कहा जाता है कि बच्चों को छोटी उम्र से ही बचत करने की आदत सिखानी चाहिए. यही वजह है कि ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए घर पर ही Piggy Bank लाकर रख देते हैं. Piggy Bank में बच्चे जो भी पैसे डालते हैं, वो सिर्फ इकट्ठे होते हैं, उन पर कोई मुनाफा नहीं मिलता. इसलिए आप बच्चों को सेविंग्स के साथ-साथ निवेश के मंत्र भी सिखाइए और पिगी बैंक की बजाय किसी ऐसी स्कीम में निवेश करवाने की आदत डलवाएं, जिसमें वो अपनी पॉकेट मनी में से रेग्युलर इन्वेस्टमेंट करें और उस पर अच्छा ब्याज भी मिल सके.
ये भी पढ़ें– लोन पर 7% की ब्याज सब्सिडी, हर महीने कैशबैक, कमाल है मोदी सरकार की ये स्कीम
Post Office Recurring Deposit इसके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. RD भी एक तरह की गुल्लक जैसी है, जिसमें हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करनी होती है और मैच्योरिटी पर ये रकम ब्याज के साथ बढ़कर मिलती है. वैसे तो RD की सुविधा बैंकों में भी मिल जाती है, लेकिन पोस्ट ऑफिस आरडी में लगातार 5 सालों तक निवेश करना होता है, पोस्ट ऑफिस आरडी में ब्याज काफी अच्छा है. ऐसे में जब बच्चों को रकम बढ़कर मिलती है, तो उनकी खुशी ही कुछ और होती है और उन्हें लंबे समय के निवेश की अहमियत पता चलती है. यहां जानिए पोस्ट ऑफिस आरडी के बारे में-
500 रुपए के जमा पर मिलेगा 5,000 रुपए से ज्यादा ब्याज
पोस्ट ऑफिस आरडी की सबसे अच्छी बात है कि इसे महज 100 रुपए महीने से भी शुरू किया जा सकता है. मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है. मौजूदा समय में इस आरडी पर 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप बच्चों से हर महीने 500 भी जमा करवाते हैं तो साल में उनके 6,000 रुपए जमा हो जाएंगे और 5 सालों में 30,000 रुपए जमा होंगे. 6.7 फीसदी के हिसाब से इस पर 5,681 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर 35,681 रुपए मिलेंगे. जबकि यही रकम अगर पिगी बैंक में डालते तो सिर्फ 30,000 रुपए ही निकलते. ब्याज का फायदा नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें– Central Bank की खास डिपॉजिट स्कीम, 777 दिनों के लिए जमा कीजिए रकम, मिलेगा 7.55% का गारंटीड रिटर्न
बच्चों के लिए कैसे खोलें अकाउंट
कोई भी वयस्क व्यक्ति आरडी अकाउंट ओपन कर सकता है. नाबालिग के नाम पर उसकी मां या पिता अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम पर अकाउंट खुलवा सकता है. पोस्ट ऑफिस आरडी में जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा आरडी अकाउंट कितनी भी संख्या में खोले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Small Saving Schemes: सरकार की बचत योजनाओं पर मिलते हैं कई फायदे, निवेश से पहले देखें पूरी लिस्ट
मैच्योरिटी से पहले बंद कराने के नियम
जरूरत पड़ने पर आप इसे खाता खुलवाने की तारीख से तीन साल बाद बीच में बंद करा सकते हैं. लेकिन आप इस अकाउंट को अगर मैच्योरिटी पीरियड से एक दिन पहले भी बंद कराते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दिया जाता है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4% ब्याज मिल रहा है.