All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Small Saving Schemes: सरकार की बचत योजनाओं पर मिलते हैं कई फायदे, निवेश से पहले देखें पूरी लिस्ट

saving_pexels

Benefits of Small Saving Schemes: सरकारी की छोटी बचत योजनाओं (Government Schemes) में निवेश करना फायदे का सौदा माना जाता है. इन बचत योजनाएं में ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश करना पसंद करते हैं. इसके कई फायदे हैं.

सरकारी की छोटी बचत योजनाओं (Government Schemes) में निवेश करना फायदे का सौदा माना जाता है. छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि शामिल हैं. ये योजनाएं सभी कैटेगरी के लोगों के लिए होती हैं, जो टैक्स बैनेफिट से लेकर गारंटीड रिटर्न समेत कई लाभ देती हैं. इन बचत योजनाएं में ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश करना पसंद करते हैं. इसके कई फायदे हैं, आइए स्मॉल सेविंग स्कीम के फायदे जानते हैं.  

ये भी पढ़ें– Dearness Allowance News: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, इन्‍हें म‍िलेगा DA में 15% बढ़ोतरी का फायदा

1. गारंटीड रिटर्न
छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि शामिल हैं. ये सभी स्मॉल सेविंग स्कीम गारंटीड रिटर्न देते हैं. इसमें आपको पता होता है कि इतने समय में आपको इतनी राशि मिलने वाली है.

2. फाइनेंशियल इंडिपेडेंस और स्‍टैबिलिटी
अगर आपने छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है तो इसमें इतना सामर्थ्‍य होता है कि आप खुद और परिवार के लिए फाइनेंशियल इंडिपेडेंस और स्‍टैबिलिटी देता है. स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स सुरक्षित, रेगुलर इनकम और मजबूत वित्तीय रणनीति के आधारशिला के तौर पर काम करती हैं.  

ये भी पढ़ें– Credit Score: चुटकियों में मिल जाएगा बैंकों से लोन, जब ठीक रहेगा आपका क्रेडिट स्कोर! जानें कैसे रखें ख्याल

3. इनकम टैक्स छूट
कई स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. इनकम टैक्‍स (Income Tax) की धारा 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. पीपीएफ, सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम, टाइम डिपॉजिट और एफडी जैसी योजनाएं जैसी स्‍कीम्‍स टैक्‍स छूट का लाभ देती हैं.  

4. न्यूनतम निवेश
निवेशकों को न्यूनतम निवेश करना होगा. छोटी बचत योजनाओं के आधार पर, राशि ₹250 से ₹1,000 तक हो सकती है. आप इन योजनाओं में छोटी-छोटी राशि भी निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– MSSC: महिला सम्‍मान बचत पत्र अकाउंट के प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर की क्‍या हैं शर्तें, कितनी देनी होगी पेनल्‍टी?

5. इनकम का भरोसा 
आज के समय में जहां लोग शेयर मार्केट और म्‍यूचुअल फंड जैसे रिस्‍क वाली जगहों पर निवेश कर रहे हैं. वहीं स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स इनकम का भरोसा देती हैं. एक निश्चित ब्‍याज के साथ आपको पहले ही जानकारी होती है कि आपको मैच्‍योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी. मतलब आपको फ्यूचर में इनकम मिलने की गारंटी होगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top