All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Central Bank की खास डिपॉजिट स्‍कीम, 777 दिनों के लिए जमा कीजिए रकम, मिलेगा 7.55% का गारंटीड रिटर्न

अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्‍कीम में निवेश करना पसंद करते हैं तो सेंट्रल बैंक में आपके लिए एक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम है. इसमें आपको सिर्फ 777 दिनों के लिए रकम को जमा करना होगा और आपको 7.55% का गारंटीड रिटर्न मिलेगा. सेंट्रल बैंक की इस टर्म डिपॉजिट स्‍कीम का नाम है सेंट गरिमा सावधि जमा योजना (Cent  Garima Term Deposit Scheme). आइए आपको बताते हैं इस स्‍कीम से जुड़ी खास बातें.

ये भी पढ़ें– लोन पर 7% की ब्याज सब्सिडी, हर महीने कैशबैक, कमाल है मोदी सरकार की ये स्कीम

कौन कर सकता है निवेश

सेंट गरिमा सावधि जमा योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. NRI भी इस स्‍कीम का लाभ ले सकते हैं. इसमें 777 दिनों के लिए आपकी राशि जमा होती है. जमा रकम की अ‍वधि न इससे कम हो सकती है और न ही ज्‍यादा. इस स्‍कीम का मुख्‍य आकर्षण 7.55% के हिसाब से मिलने वाला ब्‍याज है. ये ब्‍याज तमाम बैंकों की एफडी पर मिलने वाले ब्‍याज से कहीं बेहतर है.

सीनियर सिटीजंस को और भी बेहतर ब्‍याज

सेंट गरिमा सावधि जमा योजना पर भी आपको अन्‍य फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम की तरह 0.50% बढ़े हुए ब्‍याज का फायदा मिलता है. अगर आप इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 10,000 और अधिक से अधिक 10,00,00,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Credit Score: चुटकियों में मिल जाएगा बैंकों से लोन, जब ठीक रहेगा आपका क्रेडिट स्कोर! जानें कैसे रखें ख्याल

अगर आप मैच्‍योरिटी से पहले राशि की निकासी करते हैं तो आपको 1% के हिसाब से पेनल्‍टी देनी होगी.

लोन की भी सुविधा

सेंट्रल बैंक की इस खास डिपॉजिट स्‍कीम पर आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. आप अपनी जमा राशि का 90 फीसदी रकम तक लोन के तौर पर ले सकते हैं. लोन की रकम पर ब्याज दर लागू फ्लोटिंग इंटरेस्‍ट रेट्स से 1.00% ज्‍यादा होगी. एमआईडीआर,क्यूआईडीआर, एफडीआर के मामलों में ब्याज की राशि ऋण खातें में जमा की जाएगी. अगर आपने जमा अमाउंट पर लोन लिया हुआ है तो आपको प्रीमैच्‍योर विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी. स्‍कीम में आपको नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है.

कैसे मिलेगा लाभ?

ये भी पढ़ें– बैंक की इस स्कीम में एक बार लगाओ पैसा, हर महीने घर बैठे होगी बंपर कमाई

अगर आप इस स्‍कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन /नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए ले सकते हैं. आप चाहें तो बैंक की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. खाता खोलने के दौरान मांगे गए सभी जरूरी दस्‍तावेज जमा करने होंगे. इसके अलावा स्‍कीम पर लागू अन्य सभी वर्तमान नियम व शर्ते यथावत रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top