All for Joomla All for Webmasters
वित्त

कमाई का शानदार मौका! Gold ETF में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए स्‍कीम की डीटेल

NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) की नई स्‍कीम बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ (Baroda BNP Paribas Gold ETF) का सब्‍सक्रिप्‍शन खुल गया है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 30 नवंबर, 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. यह एक ओपन एंडेड-गोल्‍ड ईटीएफ स्‍कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि स्‍कीम में निवेशक फिजिकल गोल्‍ड में निवेश कर घरेलू बाजार में कीमतों के आधार पर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– FD पर मिल रहा इतना ब्याज कि शेयर मार्केट भूल जाएंगे, जान लीजिए टॉप स्मॉल फाइनेंस बैंकों के रेट्स

₹5000 निवेश की शुरुआत

बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ मिनिमम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. ETF की लिस्टिंग आवंटन की तारीख से 10 वर्किंग डे के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों पर होगी. अलॉटमेंट की तारीख से 5 दिन के बाद यह स्‍कीम दोबारा खुलेगी. फंड का प्रबंधन बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर विष्‍णु सोनी द्वारा किया जाएगा.

एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, इस स्‍कीम में निवेशक लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए निवेश कर सकते हैं. निवेशकों को फिजिकल गोल्‍ड में निवेश का असर होगा और गोल्‍ड की घरेलू कीमतों के आधार पर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हालांकि स्‍कीम में रिटर्न का एश्‍योरेंस या गारंटी नहीं है. 

ये भी पढ़ें– Piggy Bank की बजाय इस ‘गुल्‍लक’ में जमा कराएं बच्‍चों के पैसे, ₹500 महीने भी जमा किए तो ₹5000 से ज्‍यादा ब्‍याज में ही मिल जाएगा

Gold ETF में निवेश की खासियत

Gold ETF में निवेश के लिए अपेक्षाकृत कम लागत वाला और आसान विकल्प है, क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीदने और बेचने की सुविधा देता है.

गोल्‍ड ईटीएफ में फिजिकल गोल्ड रखने की तुलना में चोरी का कोई जोखिम नहीं है, क्योंकि Gold ETF निवेशकों के डीमैट खातों में रखे जाते हैं.

सोने की शुद्धता के घटने का कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें– SBI में कितने साल की FD पर मिलेगा ज्‍यादा रिटर्न, 1, 2, 3, 5 और 10 सालों में 5 लाख के अमाउंट बढ़कर कितना हो जाएगा

खरीद और बिक्री के दौरान पारदर्शी मूल्य निर्धारण और लिक्विडिटी.

Gold ETF में 1 यूनिट भी निवेश कर सकते हैं, जहां 1 यूनिट का मतलब है करीब 0.01 ग्राम सोना.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top