All for Joomla All for Webmasters
खेल

कोई नहीं है टक्कर में… रैंकिंग में नंबर वन, सर्वाधिक रन, 5 सेंचुरी, शुभमन गिल के लिए ODI में बेमिसाल रहा ये साल

शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. उन्होंने साल 2023 में 1584 रन बनाए. गिल ने वनडे में इस साल 5 सेंचुरी जड़ी. वह एशिया कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल के लिए वनडे के लिहाज से यह साल यादगार रहा. उन्होंने साल 2023 में 50 ओवर के क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर- जनवरी में खेली जाने वाली वनडे सीरीज से गिल को आराम दिया गया है. ऐसे में इस साल अब वह वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. गिल वनडे में नंबर वन रहते हुए इस साल को विदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंरोहित शर्मा को किस बात के लिए मनाने में जुटा BCCI, क्या है ‘मास्टर प्लान’? 10 दिन में हो जाएगा साफ

24 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्तमान में वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं. उन्होंने यह रैकिंग वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हासिल की. गिल ने पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़कर वनडे में नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी. गिल ने इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाए. उनके बल्ले से इस साल 29 पारियों में 1584 रन निकले. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले. पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गिल ने इस साल वनडे में 63.36 की औसत से रन बनाए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे. कोहली ने साल 2023 में 27 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1377 रन बनाए वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से 27 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 1255 रन निकले.

ये भी पढ़ेंविराट क्या 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50 शतक के बाद दिया अपडेट, वजह भी बताई

गिल ने एशिया कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई
भारत को इस साल एशिया कप खिताब दिलाने में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा जिन्होंने 6 मैचों में सर्वाधिक 302 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े. गिल ने हाल में वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में 66 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली थी. उन्होंने विश्व कप में 354 रन बनाए थे. वनडे में गिल ने इस साल दोहरा शतक भी जड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने वनडे में डबल सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने वनडे का अपना सर्वष्ठ स्कोर 208 रन बनाया.

ये भी पढ़ेंबड़े मियां तो बड़े मियां.., बड़ा भाई टीम इंडिया में प्रवेश का दावेदार,अब छोटे ने 47 बॉल पर ठोके 127 रन

इस मामले में सातवें नंबर पर पहुंचे गिल
शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अगले सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल से पहले गिल अगले महीने साउथ अफ्रीका में टेस्ट और टी20 सीरीज में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गिल 7वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में दिग्गज सचिन तेंदुलकर 1894 रन के साथ पहले नंबर पर हैं. सचिन ने साल 1998 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top