All for Joomla All for Webmasters
खेल

विराट क्या 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50 शतक के बाद दिया अपडेट, वजह भी बताई

virat_kohli

Will Virat Kohli Play 2027 World Cup: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 700 से अधिक रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. 35 साल के कोहली क्या 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकेंगे, इस पर सवाल बना हुआ है. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने विराट को लेकर बड़ी बात कही है.

नई दिल्ली. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 शतक के दम पर 700 से अधिक रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने. वे वर्ल्ड कप के एक सीजन में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार मिली. कोहली 35 साल के हो गए हैं. ऐसे में क्या वे 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकेंगे, इसे लेकर संशय बना हुआ है. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50वें शतक के बाद बड़ी बात कही है. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 49 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें–  बड़े मियां तो बड़े मियां.., बड़ा भाई टीम इंडिया में प्रवेश का दावेदार,अब छोटे ने 47 बॉल पर ठोके 127 रन

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, मैं विराट कोहली को तब से जानता हूं, जब वे टीम इंडिया में नहीं आए थे. मैं बहुत खुश हूं कि विराट कोहली के 50 शतक पूरे हो गए हैं. अभी उनका खेल रूकना नहीं चाहिए. उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली में अभी भी शतक और रनों की भूख है. अभी और भी शतक आने हैं. शतकों का रिकॉर्ड भारत में ही रहा, यह भी मेरे लिए खुशी की बात है. मालूम हो कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 29 तो टी20 में एक शतक जड़ा है.

ये भी पढ़ें–  गुजरात टाइटंस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, हार्दिक पांड्या की हुई मुंबई इंडियंस में वापसी

फिटनेस है लाजवाब
विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में 2027 का वर्ल्ड कप खेलना उनके लिए मुश्किल नहीं दिखता. वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोहली और कप्तान रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है. अगले महीने भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. वहां टीम को 3 वनडे, 3 टी20 और 2 टेस्ट खेलने हैं. दौरे से सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें–  IPL 2024: 10 टीमों ने 170 से अधिक खिलाड़ियों को किया रीटेन, 700+ करोड़ खर्च, कितने प्लेयर्स की जगह अब भी खाली?

2011 में जीता वर्ल्ड कप
विराट कोहली 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. यह सचिन तेंदुलकर का अंतिम वर्ल्ड कप था. इसके अलावा उन्होंने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता है. जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में देखना होगा कि क्या कोहली और रोहित शर्मा इस आईसीसी टूर्नामेंट में उतरते हैं या नहीं. दोनों ही सीनियर खिलाड़ी नवंबर 2022 के बाद से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. वर्कलोड के चलते भी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सीरीज के लिहाज से रोटेट किया.

विराट कोहली का टी20 का रिकॉर्ड भी शानदार हैं. ऐसे में वे वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार हैं. उन्होंने ओवरऑल टी20 के 374 मैच की 357 पारियों में 41 की औसत से 11965 रन बनाए हैं. 8 शतक और 91 अर्धशतक लगाया है. यानी 99 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली. इससे उनके शानदार खेल का अंदाजा लगाया सकता है. नाबाद 122 रन बेस्ट प्रदर्शन है. टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो विराट ने 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं. एक शतक और 37 अर्धशतक लगाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top