All for Joomla All for Webmasters
समाचार

8 घंटे की वर्चुअल जेल कर स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट से गायब किए 11 लाख, जाने ये नया स्कैम

cyber-crime

स्मार्टफोन यूज करते समय आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना होता है। क्योंकि स्कैमर्स की सीधी निगाह लोगों के बैंक अकाउंट पर होती है और वह पैसों की ठगी करने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें– आज से अकाउंट में पैसा जमा करना और न‍िकालना बंद, RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस

इससे बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं और ये वर्चुअल जेल क्या है जिसका ठग बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको सभी सवालों के जवाब हम देने जा रहे हैं-

हाल फिलहाल में नोएडा से दो मामले सामने आए हैं। जहां पर स्कैमर्स ने महिला को फोन किया था और उसे वर्चअल जेल कर दी थी। यानी 6 घंटे तक महिला बाहर तक नहीं निकल पाई थी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे संभव है तो हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल स्कैमर्स फोन करके लोगों को ये यकीन दिलाते हैं कि वह किसी सरकारी विभाग से बात कर रहे हैं और उनके PAN Card पर मोटे पैसों का लेनदेन किया गया है।

ये भी पढ़ें– Cyclone Michaung: चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश, एयरपोर्ट रात 11 बजे तक बंद, कई फ्लाइट्स डायवर्ट

नोएडा में एक महिला इंजीनियर के पास स्कैमर ने फोन किया। इसमें बताया गया कि वह ट्राई से बात कर रहा है और कुछ ही समय बाद उसका फोन बंद कर दिया जाएगा। फोन पर दावा किया गया है कि उनके नंबर पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला सामने आया है। इसके बाद स्कैमर्स ने Skype की मदद से पीड़ित महिला से कनेक्ट किया।

इस दौरान कहा गया कि महिला को कमिशन के रूप में 20 लाख रुपए की राशि दी गई है। इससे पीड़िता डर गई और स्कैमर्स ने ही एक IPS के भी कॉल पर होने की बात कही।

ये भी पढ़ें– Cyclone Michaung Update: तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु में खूब ढाया कहर! जलमग्न हुआ चेन्नई शहर, 5 की मौत

उन्होंने फेक IPS की भी बात पीड़िता से करवा दी। महिला को बातों ही बातों में स्कैमर्स ने करीब 8 घंटे तक बातचीत की। यानी एक प्रकार से 8 घंटे तक उसे पूछताछ के लिए वर्चुअल हिरासत में लिया गया। अंत में महिला से स्कैमर्स ने 11 लाख रुपए की ठगी कर ली।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top