All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आज से अकाउंट में पैसा जमा करना और न‍िकालना बंद, RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस

rbi

Rbi Cancels Bank Licence: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने प‍िछले द‍िनों कुछ बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाने के बाद अब एक सहकारी बैंक का लाइसेंस कैंसल कर द‍िया है.

ये भी पढ़ें– Cyclone Michaung Update: तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु में खूब ढाया कहर! जलमग्न हुआ चेन्नई शहर, 5 की मौत

आरबीआई (RBI) ने कोल्हापुर के इचलकरंजी स्थित शंकरराव पुजारी नूतन नगरी सहकारी बैंक (Shankarrao Pujari Nutan Nagari Sahakari Bank Limited) का लाइसेंस रद्द क‍िया है. केंद्रीय बैंक की तरफ ये यह कदम बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं होने पर उठाया गया है.

DICGC से अपनी पूरी जमा राशि पाने के हकदार

आरबीआई की तरफ से एक बयान में बताया गया क‍ि ‘बैंक ने 4 दिसंबर, 2023 को कारोबार की समाप्ति से बैंकिंग ऑपरेशन बंद कर दिया है.’ बैंक की तरफ से दाखिल आंकड़ों के अनुसार, बैंक के 99.85 परसेंट जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) से अपनी जमा की पूरी राशि पाने के हकदार हैं. आरबीआई ने बैंक का लाइसेंस रद्द करते हुए कहा, ‘बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं. सहकारी बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा.’

ये भी पढ़ें– Cyclone Michaung: चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश, एयरपोर्ट रात 11 बजे तक बंद, कई फ्लाइट्स डायवर्ट

99.85 परसेंट जमाकर्ताओं को म‍िल सकेगी पूरी जमा राशि

र‍िजर्व बैंक ने कहा कि यदि यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक को अपने बैंक‍िंग कारोबार को आगे बढ़ाने की इजाजत दी गई तो सार्वजनिक हित पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा. आपको बता दें डीआईसीजीसी न‍ियमों के तहत बैंक का प्रत्‍येक जमाकर्ता पांच लाख रुपये तक की मॉनेटरी ल‍िमि‍ट तक अपनी जमा राशि की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा. बैंक की तरफ से पेश क‍िए गए आंकड़ों के अनुसार, 99.85 परसेंट जमाकर्ता अपनी पूरी जमा राशि हास‍िल करने के हकदार हैं.

आरबीआई की तरफ से यह भी बताया गया क‍ि 24 जुलाई तक, डीआईसीजीसी ने बैंक के संबंधित जमाकर्ताओं की इच्छा के आधार पर डीआईसीजीसी अधिनियम, 1961 की धारा 18ए के प्रावधानों के तहत कुल बीमाकृत जमा 41.60 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया है. 

ये भी पढ़ें– Zerodha के यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! Kite वेबसाइट पर आ रही दिक्कतों हुई खत्म, कंपनी ने मांगी माफी

इससे पहले रिजर्व बैंक ने नियमों का पालन नहीं करने पर चार सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था. इन सहकारी बैंकों में जीजामाता महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, श्री लक्ष्मीकृपा शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, द कोणार्क शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड और द चेंबूर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top