All for Joomla All for Webmasters
समाचार

धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों का जखीरा, अब तक 300 करोड़ कैश बरामद

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक लगभग 300 करोड़ रुपये नकदी मिल चुके हैं 

ये भी पढ़ें– Sonia Gandhi Birthday: सोनिया गांधी आज मना रहीं 77वां जन्मदिन, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस अभी निराशा के दौर से उबरी भी नहीं थी कि झारखंड से उसके राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं, उनके ठिकानों से भारी नकदी की बरामदगी ने राज्य में कांग्रेस को हिलाकर रख दिया है.

इस रेड में अब तक 300 करोड़ से ज्यादा नकदी मिल चुकी है. ये छापेमारी ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर हो रही है. बुधवार से शुरू हुई छापेमारी अभी भी जारी है. इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने की वजह से इनकी गिनती के लिए आयकर विभाग द्वारा बड़ी-बड़ी मशीने इस्तेमाल की जा रही हैं.

कांग्रेस की तरफ से छाई चुप्पी

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, लगभग 300 करोड़ रुपये नकदी मिल चुके हैं. झारखंड के पड़ोसी राज्य ओड़िशा स्थित उनके ठिकानों पर आयकर की यह छापेमारी अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी का रिकार्ड कायम कर रही है. स्थिति यह है कि कोई भी कांग्रेस नेता इसपर बोलना नहीं चाहता. खुद राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने भी पूरे प्रकरण को लेकर चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें– Assam: जो कानून असम के लिए वो पश्चिम बंगाल के लिए क्यों नहीं? अवैध बांग्लादेशी वहां भी आए, सुप्रीम सवाल के बीच मुसलमानों की बढ़ती आबादी का सच

जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी’- PM मोदी

छापेमारी को लेकर PM मोदी ने किया था कल किया था. जिसमें उन्होंने रहा था कि –

मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई

इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा, जब कांग्रेस के एक सांसद के यहां से इतना नकद बरामद हुआ है तो तो 70 साल में पार्टी ने देश को कितना खोखला किया है, वो अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Cash For Query: जब 18 साल पहले लोकसभा से एकसाथ कर दिए थे 11 सांसद सस्पेंड, पूरे देश में मचा था बवाल

हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हजारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top