All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

चंडीगढ़ PGIMER में खुला देश का दूसरा स्किन बैंक, 50% से ज्यादा जले मरीजों को मिलेगा नया जीवन

डॉक्टर ने बताया कि दान की गई स्किन को करीब पांच साल तक संरक्षित कर सकते हैं. इसका उपयोग उन रोगियों के लिए करते हैं जो 30-50% से अधिक जले हुए हैं.

ये भी पढ़ें– Punjab Air Pollution: जहरीली हुई हवा, लोगों को सांस लेने में भी होने लगी है दिक्‍कत; बरनाला का AQI पहुंचा 219

पीजीआईएमईआर (Postgraduate Institute of Medical Education and Research) चंडीगढ़ में स्किन बैंक का उद्घाटन किया गया है. उद्घाटन के मौके पर पीजीआईएमईआर के स्किन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. अतुल पाराशर ने कहा, “यह उत्तरी क्षेत्र का पहला त्वचा बैंक है. 15 जुलाई को एम्स दिल्ली में एक त्वचा बैंक खोला गया है. जिन लोगों ने त्वचा दान के लिए सहमति दी है, हमें उनकी मृत्यु के छह घंटे के भीतर उनकी त्वचा को इकट्ठा करना होगा और फिर इसे संसाधित (processed) करना होगा.

स्किन बैंक एक processing इकाई है. यदि त्वचा संक्रमण से मुक्त हो जाती है फिर हम इसे preserve करते हैं. हम इसे करीब पांच साल तक संरक्षित कर सकते हैं. इसका उपयोग उन रोगियों के लिए करते हैं जो 30-50% से अधिक जले हुए हैं.

ये भी पढ़ें– Business Idea: ये चीज खिलाकर कमा सकते हैं हजारों रुपये महीना, अभी शुरू कर दें ये बिजनेस, लोगों की लग जाएगी भीड़

सुनिए PGIMER स्किन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. अतुल पाराशर को

बता दें कि ये संस्थान भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत काम करता है. यह सरकारी हॉस्पिटल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top