All for Joomla All for Webmasters
वित्त

भारत लचीलापन और प्रगति का एक शानदार उदाहरण, इन्फिनिटी फोरम 2.0 में बोले PM मोदी

फोरम ऐसा मंच है कि जहां दुनिया भर से प्रगतिशील विचार, गंभीर समस्याएं, नई टेक्नोलॉजी की तलाश की जाती हैं. उन पर चर्चा की जाती है और समाधानों व अवसरों में विकसित की जाती है.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund में धड़ाधड़ हो रहा है निवेश, लॉर्ज, मिड या स्‍मॉल कैप, कौन-सा फंड है लोगों की पहली पसंद?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 9 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक पर एक वैश्विक नेतृत्व मंच इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित किया. इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए पीएण नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत लचीलापन और प्रगति का एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा है. ऐसे महत्वूपूर्ण कालखंड में गिफ्ट सिटी में 21वीं सदी की आर्थिक नीतियों पर मंथन होना गुजरात का गौरव बढ़ाने वाला है.

प्रधानमंत्री ने कहा आज विश्व के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है- क्लाइमे चेंज. विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के कारण भारत भी इन चिंताओं को कम नहीं आंकता है, इसको लेकर हम सचेत हैं.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: पैसे की फुल गारंटी, 500 रुपये के निवेश पर बन जाएंगे लखपति, नहीं लगेगा टैक्‍स

उन्होंने कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी ने दुनिया को दिखाया है कि जब पॉलिसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जब गुड गवर्नेंस के लिए पूरी ताकत लगाई जाए, जब देश और देशवासियों का हित ही आर्थिक नीतियों का आधार हो, तो क्या नतीजे मिलते हैं, भारतीय व्यवस्था ने इस फिस्कल यर के 6 महीने में ही 7.7% की दर से प्रगति की है.

ये भी पढ़ें– Salary Increment: बढ़ेगी वेतन और मिलेंगी नौकरियां, अगले साल इन सेक्टरों से आएगी खुशखबरी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत से उम्मीदें लगाए हुए है और ये ऐसे ही नहीं हुआ है. ये भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और पिछले 10 वर्षों में किए गए ट्रांसफॉर्मेटिव रिफॉर्म का रिफ्लेक्शन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top