UPSC CMS category 1 के लिए कुल 584 उम्मीदवार पास हुए हैं. category 2 परीक्षा के लिए 677 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.
ये भी पढ़ें– ये है SSC GD 2024 परीक्षा का पैटर्न, जानें- नेगेटिव मार्किंग में कितने कटेंगे मार्क्स
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने Combined Medical Services (सीएमएस) परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. जिन उम्मीदवारों ने पेपर दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से UPSC CMS 2023 का रिजल्ट देख सकते हैं. UPSC CMS category 1 के लिए कुल 584 उम्मीदवार पास हुए हैं. category 2 परीक्षा के लिए 677 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.
कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को लॉग इन क्रेडेंशियल में रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करनी होगी.
ये भी पढ़ें– Board Exam 2024 Date: CBSE, यूपी, बिहार और अन्य बोर्ड के 10वीं 12वीं के एग्जाम टाइम टेबल का लेटेस्ट अपडेट
UPSC CMS final result 2023 के लिए www.upsc.gov.in पर जाएं. ये मार्कशीट सिर्फ 15 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
UPSC CMS Final result 2023 Category I
UPSC CMS Final result 2023 Category II
ये भी पढ़ें– CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं? यहां देखें पूरा शेड्यूल
UPSC ने CMS पार्ट 1 की लिखित परीक्षा 16 जुलाई को आयोजित की थी. personality test यानी Part-II अक्टूबर से नवंबर तक आयोजित किया गया था.