All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Govt Job 2023: एम्स में ग्रुप बी और सी के लिए बंपर भर्ती, नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं आवेदन

AIIMS Recruitment 2023: एम्स में ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए 700 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

AIIMS Bhaubaneswar Recruitment 2023: एम्स भुवनेश्वर ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 775 वैकेंसी को भरे जाने हैं. इन पदों को विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए निकाला गया है. इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की पूरी जानकारी आगे दी गई है.

ये भी पढ़ेंkarauli Weather: सपोटरा में मानसूनी बारिश से बिगड़े हालात,नदी पर बना पुल टूटा,खेत हुए लबालब

पदों की जानकारी

Hospital Attendant Grade-III, Nursing Orderly-106
Senior Nursing Officer-91
Lab Attendant Grade II-41
Medical Record Technician (Record Clerk)-38
Junior Administrative Assistant-32
Pharmacist Grade-II-27
Wireman-20
Cashier-13
Store Keeper-10
Assistant Administrative Officer-01

ये भी पढ़ें– राहुल गांधी धान की रोपाई कर रहे किसानों से मिलने खेत में पहुंचे, भड़के हरियाणा के कृषि मंत्री, कह दी ये बात

इसके अलावा भी कई सारे पद है. सभी पदों को मिलाकर कुल 72 पद हैं. उम्मीदवार को सलाह है कि इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के बारे में अच्छे से समझ लें. उसके बाद ही आवेदन करें. ऊपर केवल कुछ मुख्य पदों की जानकारी दी गई है.

ये होनी चाहिए योग्यता

1. Assistant Administrative Officer- मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बेचलर डिग्री.
2. Senior Nursing Officer- मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में चार साल बीएससी का कोर्स / बीएससी में पोस्ट सर्टिफिकेट या इसके समान डिग्री और Indian Nursing Council/State
Nursing Council से रजिस्टर होना चाहिए.
3. Cashier- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स में डिग्री प्राप्त .
4. Dark Room Assistant- Grade II- मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोलॉजी किया हुआ होना चाहिए.
5. Programmer (Data Processing Assistant)- BE/B.Tech (Comp. Science/Comm. Engg) / साइंस/मेथ्स/कंप्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट किया हुआ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Flipkart से सिर्फ 30 सेकेंड में ले सकते हैं पर्सनल लोन, 5 लाख तक की मिलेगी सुविधा

योग्यता, अनुभव, आयु सीमा और परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का सलेक्सन किया जाएगा. कैंडिडेट्स को सलाह है कि वे योग्यता, अनुभव और आयु सीमा के बारे में डिटेल जानकारी के लिए इससे संबंधित नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें. वहीं बात करें आवेदन फीस की तो अनारक्षित वर्ग और ओबीसी को तीन हजार रूपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस को दो हजार चार सौ रूपए देने होंगे. एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस को बाद में फीस लौटा दिया जाएगा. उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा. जिसके बाद ही चयन किया जाएगा. रोजगार समाचार में प्रकाशित यह खबर के 30 दिन तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top